बस्ती: पत्नी को लाने के लिए कोतवाल की गाड़ी ले उड़ा युवक, ससुराल की जगह पहुंच गया हवालात, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1218603

बस्ती: पत्नी को लाने के लिए कोतवाल की गाड़ी ले उड़ा युवक, ससुराल की जगह पहुंच गया हवालात, जानिए पूरा मामला

जिलेभर में खोजबीन के बीच थोड़ी देर बाद पता चला कि गाड़ी परसा चौराहे के पास एक पटरा-बल्ली के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी लेकर जाने वाले को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि एक सिरफिरे ने यह कृत्य किया है. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. 

बस्ती: पत्नी को लाने के लिए कोतवाल की गाड़ी ले उड़ा युवक, ससुराल की जगह पहुंच गया हवालात, जानिए पूरा मामला

राघवेंद्र सिंह/बस्ती: बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर ने दिनदहाड़े कोतवाल की गाड़ी को चोरी कर ले गया. दरअसल सिरफिरे युवक को अपने ससुराल जाना था तो उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उसने सोचा कोतवाल की गाड़ी से ही क्यों न शान से ससुराल जाया जाए. मगर उसकी इच्छा को पुलिस ने तार- तार कर दिया और ससुराल के बजाए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.

दरअसल, बस्ती जिले में प्रभारी मंत्री लक्ष्मी गौड़ और बेबी रानी मौर्य बस्ती का दौरा था. जिसमें शहर कोतवाल के जिम्में इन मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था थी. लेकिन इनकी सुरक्षा छोड़ पुलिस अपनी गाड़ी तलाशने में घंटों हलकान रही. शहर कोतवाल की सरकारी गाड़ी अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में खोजबीन शुरू हुई. 

जिलेभर में खोजबीन के बीच थोड़ी देर बाद पता चला कि गाड़ी परसा चौराहे के पास एक पटरा-बल्ली के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी लेकर जाने वाले को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि एक सिरफिरे ने यह कृत्य किया है. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. 

जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य के प्रोटोकॉल में कोतवाल संजय कुमार ड्यूटी पर सोनूपार पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहीं से उनकी सरकारी गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद सरकारी सूमो गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में परसा चौराहे के पास बरामद हुई. इसी चौराहे पर स्थित एक पटरा-बल्ली के ढेर से टकराकर पलट गई थी. 

पता चला कि आरोपी नशे में था. परिजनों से विवाद करने के बाद वह नाराज होकर घर से निकला था. साथ में घूमने के लिए कोई नहीं मिला तो रास्ते में पुलिस विभाग की सूमो देख उसी पर सवार हो गया. वहीं, प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम से कोतवाल की गाड़ी गायब होना चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस गाड़ी ले जाने के आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news