Kushinagar Fire : कुशीनगर में भयानक आग में 5 जिंदा जले, चार बच्चों समेत बुजुर्ग की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1658086

Kushinagar Fire : कुशीनगर में भयानक आग में 5 जिंदा जले, चार बच्चों समेत बुजुर्ग की मौत

Kushinagar Fire : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार को भयानक आग में 5 लोग जिंदा जले, चार बच्चों समेत बुजुर्ग की मौत.

Kushinagar Fire

 Kushinagar Fire : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार को भयानक आग में 5 लोग जिंदा जले, चार बच्चों समेत बुजुर्ग की मौत. कुशीनगर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इसमें दर्जनों घर जलकर राख हो गए. इसमें जलने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें 4 बच्चे सहित वृद्ध की मौत की खबर है.फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई. पडरौना तहसील के बाजू पट्टी गांव की ये घटना है. 

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात कारणों से भीषण आग के कारण पड़रौना तहसील के तहत बाजू पट्टी गांव में दर्जनों घर आग की चपेट में आए. आग तेज हवाओं की वजह से पूरे गांव में फैल गई. आग की चपेट में दर्जनों घरों के आने से लाखों का नुकसान भी हुआ. इसमें चार बच्चों के साथ 65 साल के बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. आग बुझाने में गांव के अन्य 8 लोग मामूली तौर पर झुलस गए. इन्हें नजदीकी अस्पताल इलाज ले जाया गया. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी ओर से बहुत ताकत झोंकी. हालांकि तेज हवाओ की वजह से आग की लपटें तेज थीं. इस कारण आग तेजी से दूसरे घरों को अपनी चपेट में लेती गई. फायर ब्रिगेड भी आधे घंटे बाद पहुंची. ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना के बाद कुशीनगर के डीएम एसपी और स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि से 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.

गर्मियों में बढ़ रही आग की घटनाएं
मालूम हो कि गर्मियों के प्रचंड रूप धारण करते ही ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रयागराज, इटावा, मऊ समेत कई जिलों में अग्निकांड सामने आए हैं. इसके अलावा गेहूं के खेतों में पकी खड़ी फसल में आग लगने की भी लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. इनमें कई अग्निकांड की वजह बिजली के कमजोर तारों के टूटने के कारण हुई हैं. हालांकि ग्रामीणों को ऐसे मामलो में प्रशासन की ओर से मुआवजे का आश्वासन मिला है. 

यूपी में कई जगह आग की खबरें
आज के दिन यूपी में और कई जगहों पर आग लगने की खबर आ रही है. खबर  है कि बिजनौर एग्रो कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग. आग लगने का कारण कंप्रेशर का पाईप फटने से बताया जा रहा है. आग लगने से 2 कर्मचारी झुलसे जिनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी.  थाना नगीना देहात के क्रॉप केयर ऑर्गेनिक फैक्ट्री का मामला. 

कानपुर फैक्ट्री में आग
कानपुर से भी आग लगने की बड़ी खबर है. कानपुर में खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग. आग लगने पर आस- पास के लोगों ने दी दमकल विभाग को जानकारी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकल विभाग का टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर पाया काबू. गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर का है मामला. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

 

Trending news