Meerut: यूपी के मेरठ में रैपिडएक्स रेल के लिए अंडरग्राउंड टनल बनकर तैयार हो गई है. मंगलवार को आखिरी सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया. अब यहां अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
Trending Photos
मेरठ: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. इस दिशा मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. मंगलवार को मेरठ(Meerut News) में कॉरिडोर के निर्माण के लिए अंडरग्राउंड टनल बनाने का काम पूरा हो गया. इस प्रोजेक्ट के लिए छह अंडरग्राउंड सुरंगों का निर्माण किया जाना था. पांच सुरंगों का पहले बना लिया गया था, छठी सुरंग का काम अंतिम चरणों में था जो कि मंगलवार को पूरा कर लिया गया. इसके बाद अब स्टेशन बनाने का काम शुरू किया जाएगा.
बनेंगे तीन अंडरग्राउंड स्टेशन
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. यह तीन स्टेशन मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल हैं. इन तीनों स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए छह सुरंग बनाई गई हैं. इन छह सुरंगों का निर्माण कार्य तीन भागों में किया गया है. भैंसाली को बेगमपुर से जोड़ने वाली आखिरी सुरंग का निर्माण मंगलवार को संपन्न हो गया. बताया जा रहा है यह सुरंग करीब एक किलोमीटर लंबी है. अब इसके बाद इन टनल में ट्रैक बिछाने का किया शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही स्टेशन का निर्माण कार्य भी शरू कर दिया जाएगा.
Lucknow News: यूपी विधानसभा की खूबसूरती निहार सकेगी आम जनता, जानें कितनी होगी एंट्री फीस
बताया जा रहा है तीन समानांतर सुरंगों का निर्माण केवल पंद्रह महीने में कर लिया गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पहली सुरंग का निर्माण साल 2022 में शुरू किया गया था और इसे अक्टूबर महीने में पूरा किया गया था. इसके बाद एक-एक कर अन्य सुरंगों का निर्माण किया गया. मंगलवार को आखिरी सुरंग का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया. इसके बाद सुरंगों में ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ स्टेशन निर्माण, ओएचई इंस्टॉलेशन आदि का काम शुरू किया जाएगा.
WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये