Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव में गरजेंगे UP के पांच बड़े चेहरे, बीजेपी ने दी किला फतह की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1399388

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव में गरजेंगे UP के पांच बड़े चेहरे, बीजेपी ने दी किला फतह की जिम्मेदारी

Gujarat assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति 

Gujarat Election 2022

बीजेपी केंद्र का लोकसभा चुनाव हो या राज्यों का विधानसभा चुनाव, पूरा दमखम दिखाती है. वो बीजेपीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, तेजतर्रार नेताओं को भी जातिगत औऱ सामाजिक समीकरण ध्यान में रखते हुए दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में मौका देती है. ऐसा ही गुजरात में दिख रहा है, जहां यूपी के 5 बड़े चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है. इनमें यूपी सरकार के तीन मंत्री जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और विजयपाल सिंह तोमर शामिल हैं. 

गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होता रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी इस चुनावी जंग को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगा सकती है, जिसका फायदा अंततः बीजेपी को होगा. अगर गुजरात में जीतती है तो यह लगातार 7वां विधानसभा चुनाव होगा, जब वहां भगवा ध्वज फहराएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटें हैं, जिनमें पिछली बार बीजेपी को 99,  कांग्रेस को 77 और अन्य दलों को 6 सीटें मिली थीं. 

स्वतंत्र देव सिंह को कच्छ का रण मिला
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कच्छ के रेगिस्तान की जिम्मेदारी दी गई है. RSS से जुड़े स्वतंत्रदेव सिंह मिर्जापुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.  उन्हें अबडासा, मांडवी, भुज, अंजार, गांधीधाम (SC) और रापर सीट का प्रभारी नियुक्त किया  गया है.इनमें कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस का कब्जा रहा है.  

महिसागर जिले को संभालेंगे जेपीएस राठौर
उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री और योगी आदित्यनाथ सकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) को महिसागर (mahisagar)
जिले की जिम्मेदारी दी गई है. राठौर को बालासिनोर, लुनावाडा और संतरामपुर सीट का प्रभारी बनाया गया है. इन सीटों पर कांटे की लड़ाई पिछली बार विधानसभा चुनाव में देखी गई थी.

दयाशंकर सिंह को राजकोट का प्रभार
उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) संगठन में उपाध्यक्ष और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को राजकोट जिले में बीजेपी (BJP) की चुनावी जीत की जिम्मेदारी मिली है.सिंह को राजकोट (SC), जसदण, गोंडल, जेतपुर, धोराजी विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. 2017 विधानसभा चुनाव में धोराजी और जसदण में कांग्रेस जीती थी. राजकोट रूरल, गोंडल और जेतपुर में कमल खिला था.

लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी प्रभार
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Rajya Sabha MP Laxmikant Bajpai) को जूनागढ़ जिले का प्रभार मिला है. बाजपेयी यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और बेहतरीन चुनावी रणनीतिकार माने जाते हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में जूनागढ़ की मानावदर, जूनागढ़, विसावदर, मांगरोल में कांग्रेस जीती थी. भाजपा के खाते में महज केशोद सीट आई थी.

विजयपाल सिंह तोमर को भी प्रभार
संसद के उच्च सदन राज्यसभा के यूपी से ताल्लुक रखने वाले सांसद विजयपाल सिंह तोमर (Vijaypal Singh Tomar) को सोमनाथ जिला मिला है. मेरठ से ताल्लुक रखने वाले तोमर बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. तोमर को सोमनाथ, तलाला, कोडीनार (SC) और उना सीट की जिम्मा मिला है. पिछली बार ये 4 सीटें कांग्रेस जीती थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक औऱ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में रैली कर सकते हैं. हिन्दुत्व ब्रांड के प्रखर चेहरे योगी आदित्यनाथ को गुजरात में स्टार प्रचारक भी बनाया जा सकता है. योगी आदित्यनाथ आगामी समय में राजस्थान और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले भी इन राज्यों के कई दौरे कर चुके हैं.

Trending news