Happy New Year 2023 Wishes: नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, हर कोई अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देने की तैयारी में है. ऐसें में यहां दिए गए कुछ चुनिंदा मैसेज बधाई देने में आपके काम आ सकते हैं.
Trending Photos
Happy New Year 2023 Wishes: 2022 का आज आखिरी दिन है, कल से नया साल शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर भी प्लान करने में जुटे हुए हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके परिवार, मित्र, रिश्तेदारों के लिए ढेरों खुशियां लेकर आए. इसको लेकर वह उनको शुभकामनाएं भेजते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कुछ खास और चुनिंदा मैसेज के जरिए बधाइयां भेज सकते हैं. जिनको पढ़कर अपनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें
नए साल की हार्दिक बधाई
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए
हैप्पी न्यू ईयर 2023
जो साल गुजर गया गमों में,
उसको गुजर जाने दो
ये साल खुशियों का होगा
इसको उभरने दो।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए साल की शुरुआत होने जा रही है.
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की ढेर सारी बधाई
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक हो
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
- पुराने को अलविदा कहे और आशा, सपने और महत्त्वकांशा से भरे नए साल को गले लगाये। आपको नए साल की ढेर सारी बधाईयां.
- मैं सिर्फ ये बताना चाहता हूं कि आपने मुझे कितनी खुशी दी हैं, बदले आपको ढेर सारी खुशियां मिलें नए साल में. नव वर्ष की शुभकामनाएं.
- नए साल का मतलब होता है नई शुरुआत. मैं चाहती हूं कि यह नया साल आप की जिंदगी में खूब सारी खुशियां और तरक्की लाए.
Happy New Year 2023: क्या है नए साल का इतिहास, 10 महीने और 304 दिनों वाला साल कैसे बदला 365 दिनों में