अनिकेत ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 584 (97.33%) अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं. बता दें कि अनिकेत के पिताजी महज 10 से 15 हजार रुपये की मजदूरी करके उसको पढ़ा रहे थे.
Trending Photos
कन्नौज: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. जिसमें कन्नौज जिले के अनिकेत शर्मा ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त करके ना केवल जिले का नाम रोशन किया है. बल्कि माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा उठा दिया है अनिकेत के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय में आचार्य और परिजनों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है.
अनिकेत ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 584 (97.33%) अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं. बता दें कि अनिकेत के पिताजी महज 10 से 15 हजार रुपये की मजदूरी करके उसको पढ़ा रहे थे. अनिकेत के उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के साथ-साथ तीसरे स्थान मिलने पर विद्यालय और परिजनों में भी काफी खुशी मिल रही है. मिठाई खिलाकर खुशी भी जाहिर की गई.
अनिकेत ने जी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि रेगुलर टाइम टेबल बनाकर उन्होंने पढ़ाई की,जिसकी वजह से उन्होंने यह सफलता हासिल की है. वह भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं. छात्रों को तैयारी करने के लिए उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करें, उसके बाद उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत के जरिए सफलता हासिल की जा सकती है.
WATCH LIVE TV
bsp;