उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 24 July 2022: यूपी-उत्तराखंड की 24 जुलाई की हर छोटी-बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप कहीं भी हों, इस लाइव ब्लॉग अपडेट के जरिए आप अपने शहर,गांव, तहसील में क्या हो रहा है ये जान सकते हैं. Zee UP Uttarakhand Live Blog के जरिए दिन भर की हर छोटी-बड़ी खबरें हम आप तक पहुंचाएंगे...
Trending Photos
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 24 July 2022: यूपी-उत्तराखंड की 24 जुलाई की हर छोटी-बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप कहीं भी हों, इस लाइव ब्लॉग अपडेट के जरिए आप अपने शहर,गांव, तहसील में क्या हो रहा है ये जान सकते हैं. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो (भाला फेंकने) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यालय छोड़ने की पूर्व संध्या पर 24 जुलाई को यानी आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों/उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग होगी. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष मीटिंग लेंगे. यूपी के सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद. पढ़ें दिन भर की सारी खबरें केवल Zee UP Uttarakhand Live Blog में...
उत्तराखंड में हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से ऋषिकेश तक 75 किलोमीटर जाम
हरिद्वार: कांवड़ मेले की अंतिम चरण में पहुंच गई है. लाखों की संख्या में डाक कांवड़ियों के वाहनों ने हरिद्वार में हर सड़क घाट और गलियों में जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी है. हालात यह है कि 1 किलोमीटर का फासला तय करने में दो से ढाई घंटों का समय लग रहा है. हरिद्वार के उत्तराखंड स्थित नारसन बॉर्डर से ऋषिकेश तक करीब 75 किलोमीटर का सफर पूरी तरह से जाम है. हालात यह है कि जगह-जगह कांवड़ियों और उत्तराखंड पुलिस की झड़प हो रही हैं. लाखों की संख्या में पहुंचे डाक कांवड़ियों के वाहनों से सड़के पटी पड़ी हैं.
सहारनपुर में शिवभक्तों की सेवा में उमड़े हिंदू-मुस्लिम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के अलावा उत्तर प्रदेश की कावड़ लेकर शिवभक्त गुजरते हैं. ऐसे में यहां पर सुरक्षा की बात करें तो चौबंद प्रबंध है तो वहीं खाकी वर्दीधारी पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान भी भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं. इन शिव भक्तों को खाना खिला रहे हैं तो उनके जख्मों पर मरहम भी लगा रहे हैं तो वहीं, दूर दूर तक शिविर का मेला लगा हुआ है.
पूर्व विधायक व बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने पूणे से किया गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ का बड़ी सफलता मिली है. पूर्व विधायक व बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने पूणे से गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने इनकाउंटर की आशंका जताई है.
कानपुर: हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घंटाघर के प्रमुख चौराहे के पास बनी मस्जिद के बगल का मकान जर्जर अवस्था में था इस मकान में कई सारे परिवार रहते थे. आज देर शाम मकान का एक हिस्सा गिर गया, जिससे दो से 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं हिस्सा गिरने से एक बुजुर्ग अभी भी इमारत में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम में पहुंच गई है. हालांकि 2 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद भी अब तक बुजुर्ग को बाहर नहीं निकाला जा सका है. डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांग अंदर फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकालने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं.
बिजनौर में दो मजारों पर मुस्लिम भाइयो का हमला, मचा बवाल
बिजनौर: जनपद में दो मजारों पर मुस्लिम भाइयो का हमला. मुस्लिम भाइयों ने मजारों को गलत बताते हुए किया मजारों को खंडित. मजार पर मौजूद चद्दर और पर्दे को जला दिए. सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने लिया जायजा. पुलिस ने एक आरोपी कमाल को किया गिरफ्तार दूसरा भाई आदिल फरार. आदिल की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का किया गया गठन. थाना शेरकोट के घोषियावाला और जलाल शाह वाला मजार का मामला.
सांसद रवि किशन ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया
बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बस्ती पहुंच कर कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के साथ 'बम बम बोल रहा काशी' भजन गाकर कावड़ियों का स्वागत किया. भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए. देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आने वाले समय में इस देश में जनसंख्या को लेकर विस्फोट देख रहा हूं. भविष्य के बच्चों को उस विस्फोट से बचाना है ताकि बच्चों को अच्छी मेडिकल सुविधा, अच्छी शिक्षा, भोजन-पानी मिले, नौकरी की व्यवस्था हो, उन्हें सरकारी नौकरी मिले. यह सब प्रधानमंत्री के विकास के पथ पर चल कर मिलेगा.
ट्रैवल कंपनी की कार में लगी भीषण आग
आगराः थाना शाहगंज क्षेत्र में चलती कार बनी आग का गोला. पूरा मामला थाना शाहगंज अंतर्गत साकेत कॉलोनी क्रॉसिंग का है. चलती कार में धुआं उठते देख कार में बैठे लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. लोगों के कार से बाहर निकलने के बाद कार बनी आग का गोला. आग लगी कार को देख आसपास के लोगों की मौके पर लगी भीड़. जलती कार पर लोगों ने लगातार पानी डालकर कर बुझाई आग.बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
सड़क हादसे में कार सवार एक की मौत तीन लोग जख्मी
झांसीः छतरपुर हाइवे पर ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में कार की आगे वाली सीट पर बैठे एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर घायल हो गए. सभी घायलों को मध्य प्रदेश की ओरछा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के साईं बाबा मंदिर अपोला अस्पताल के पास रहने वाली संजय वैश्य की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हुए हैं. वहीं, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
फिर जली कांवड़िए की बाईक
हरिद्वार: पार्क ग्रैंड होटल के सामने धू धू करके एक बाइक जल पड़ी. बाइक जलने से मची वहां अफरा-तफरी. इस तरह की यह आज की तीसरी घटना सामने आई है. हरिद्वार में आज 20 से अधिक मोटरसाइकिल जल कर राख.
बीजेपी मुख्यालय में चल रही मुख्यमंत्री परिषद की बैठक खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन का दिया मंत्र. बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे. बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केपी मौर्य भी मौजूद थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में मौजूद रहे.
रामपुरः रामपुर कल एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान पेश हो सकते है. यतीमखाना प्रकरण सहित कई मामलों में कल कोर्ट में सुनवाई है. कल चार्ज फ्रेम भी हो सकते हैं.
सिविल लाइंस पुलिस ने जुए के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़
प्रयागराज: छापेमारी कर मौके से 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. हाईकोर्ट के पास स्थित फोटो स्टेट की शॉप पर चल रहा था जुए का खेल. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लाखों का फड़ बरामद. कैंट क्षेत्र के उपाध्यक्ष विनोद कुमार की अगुवाई में चल रहा था जुआ. पुलिस को काफी समय से मिल रही थी सूचना.
नवीन अरोरा के निर्देशन में यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता
वास्तविक नोट के बदले 4 गुना उच्च गुणवत्ता की भारतीय जाली मुद्रा देने का लालच देकर लूट एवं डकैती करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार. गिरोह का मास्टरमाइंड रामायण सिंह सचिन एवं गैंग के अन्य सदस्य 25000 के पुरस्कार घोषित 2 साथी अभियुक्त हिरासत में. उन्हें उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले के राजौरी बीच से धर दबोचा गया.
एटीएम से पैसे निकालने गया युवक करंट की चपेट में आया
बांदाः घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की है. जहां पर एक युवक पैसे निकालने गया उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया काफी देर तक युवक करंट की चपेट से चिपका रहा. अचानक युवक बेहोशी की हालत में बाहर गिर गया जिसको स्थानीय लोगों ने उठाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि स्नातक स्तर परीक्षा की जांच मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि स्नातक स्तर परीक्षा की जांच का मामला बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात , मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के निर्देश एसटीएफ ने की जांच कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एक कोचिंग इंस्टीटूट का डायरेक्टर भी इस पूरे प्रकरण में शामिल सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, महज दो दिनों में बड़ी कारवाई.
ISC 12 वीं बोर्ड रिजल्ट में लखनऊ का बजा डंका, 5 मेधावियों को मिली पहली रैंक
लखनऊ Isc 12 वीं बोर्ड रिजल्ट में लखनऊ का बजा डंका. ऑल ओवर इंडिया में लखनऊ के 5 मेधावियों की पहली रैंक. सीएमएस के आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झवानिया, फहीम अहमद और सिमरन सिंह की 99.75% अंक के साथ प्रथम रैंक सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के अक्षत अग्रवाल को भी 99.75% के साथ प्रथम स्थान.
गोरखपुर में सरयू नदी में जल भरने जा कावंडियों से भरी ऑटो पलटी
गोरखपुर: सरयू नदी में जल भरने जा कावंडियों से भरी ऑटो पलटी. पिपराइच के उनौला दोयम गांव की 12 महिलाएं ऑटो में थी सवार. घटना में ऑटो सवार 10 महिलाएं हुई घायल,एक गंभीर. हाटा बाजार में बाइक सवार को बचाने में पलटी ऑटो. बड़हलगंज स्थित शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए लेने जा रही थीं महिलाएं. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
अलीगढ़ में किसान संगठन को मजबूत करने के लिए टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत
अलीगढ़: जिले में किसान संगठन को मजबूत करने के लिए टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत. किसान नेताओं के साथ बैठक कर आपसी मनमुटाव को दूर करेगें. बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, जनपद समेत अलीगढ़ के किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मौजुद रहेंगे. वहीं, इस दौरान अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस करने के लिए जिला प्रशासन से मांग करेंगे.
हरिद्वार से 70 लाख कावड़िए गंगा जल भर कर हरिद्वार से रवाना, 3 करोड़ पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
हरिद्वार: आज 70 लाख कावड़िए गंगा जल भर कर हरिद्वार से रवाना. 3 करोड़ पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा. पुलिस प्रशासन ने जारी किए आंकड़े हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़. देहरादून-दिल्ली हाईवे पैक पुलिस प्रशासन के ट्रैफिक संभालने में छूटे पसीने.
देवरिया में मां ने अपनी दो मासूम बेटियों को नदी में फेका, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
देवरिया: जनपद में शुक्रवार की रात दो सगी बहनों के गायब होने के बाद आज एक बच्ची का शव छोटी गंडक नदी के किनारे मिला है. एसपी ने बताया है कि पति के तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अरोप है कि मां ने ही बच्चियों को नदी में फेका है. गौरतलब है थाना तरकुलवा के बसन्तपुर धुसी निवासी बृजवासी कुशवाहा अपनी पत्नी सन्धया और अपनी दो बच्चियों अनीशा 11 और आयुषी 6 वर्ष संग सो रहे थे शुक्रवार की रात दोनों बच्चियां गायब हो गई. छोटी बच्ची का शव आज छोटी गंडक नदी में बहते हुए गांव से कुछ दूरी पर मिला है. वहीं, शव मिलते ही मां फरार हो गई.
इंटर की परीक्षा पास करने की खुशी में गए गंगा में नहाने गए तीन दोस्त, 1 डूबा, 2 फरार
चंदौली: सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा पास करने की खुशी में गंगा में नहाने गए तीन दोस्त.
नहाते समय एक किशोर डूबा, दोनों साथी मौके से हुए फरार. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर किशोर के शव की तलाश में जुटे. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव स्थित गंगा घाट का मामला.
दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
अलीगढ़: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए. पुलिस की मौजूदगी में जमकर पथराव हुआ. पथराव के बाद मार्केट में भगदड़ मच गया. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पथराव का लाइव वीडियो सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया है. दादो थाना इलाके के कस्बे की घटना है.
बरेली में आग लगने से पति-पत्नी झुलसे
बरेली: सिलेंडर से गैस लीक होने पर घर में आग लग गई जिससे पति पत्नी झुलस गए. पुलिस ने पति पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढकिया की है.
बहराइच में माफिया की संपत्ति सीज
बहराइच: माफिया गब्बर सिंह के होटल को जिला प्रशासन ने सील किया है. 110 करोड़ की संपति सीज की है. होटल के अलावा एक अन्य संपत्ति भी की गई कुर्क. गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गब्बर सिंह पर कार्रवाई करते हुए कुर्क किया है. माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर फिलहाल जेल में बन्द है.
अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन बाइक जलीं
हरिद्वार में चरम पर चल रहे कांवड़ मेले में पार्किंग में खड़ी कांवड़ियों की डेढ़ दर्जन बाइकें स्वाहा हो गईं. यहां के पुल और रोडी बेलवाला क्षेत्र में यह हादसे हो गए हैं. बताया जा रहा है कि डाक कांवड़ियों ने अपनी बाइक यहां खड़ी थीं और हरकी पौड़ी गंगा जल लेने गए थे. आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को तितर-बितर किया.
झांसी: राजस्व की टीम ने 2 करोड़ रुपये की वसूली को लेकर होटल सील किया
झांसी के सीपरी बाजार स्थित होटल एंब्रोसिया को राजस्व की टीम ने स्टांप चोरी के मामले में सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि होटल के मालिक रमेश चंद्र राय ने साल 2019 में जमीन खरीदी थी. उन्होंने जमीन खरीदने के दौरान सर्किल रेट के हिसाब से लगभग दो करोड़ रुपये कम के स्टांप लगाए. जांच-पड़ताल में स्टांप चोरी का मामला सामने आया. इसके बाद जमीन मालिक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर आरसी जारी कर दी गई.
हरिद्वार: भीषण हादसा, अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन बाइकें जली
हरिद्वार में चरम पर चल रहे कांवड़ मेले में पार्किंग में खड़ी कांवड़ियों की डेढ़ दर्जन बाइकें स्वाहा हो गईं. यहां के ॐ पुल और रोडी बेलवाला क्षेत्र में यह हादसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि डाक कांवड़ियों ने अपनी बाइकें यहां खड़ी की थीं और हरकीपौड़ी गंगा जल लेने गए थे. आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को आग वाले एरिया से हटाया.
औरैया: बुजुर्ग ने युवक पर किया हमला वीडियो वायरल
औरैया से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग की गुंडई बीच सड़क पर देखने को मिली. यहां दबंग बुजुर्ग ने एक बाइक सवार को सिर में ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया. ईंट मारने के बाद घायल युवक बीच सड़क पर गिर गया. वहीं, बुजुर्ग को झगड़ा और ईंट से वार करते देख वहां के राहगीरों ने रोका, जिसके बाद वह मौके से भाग निकला. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश और कार्रवाई की बात कही है. जबकि झगड़े की वजह का पता नहीं चल सका है. वहीं, घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सहारनपुर: 2017 की कांवड़ यात्रा दुर्घटना का वीडियो गलत तरह से हुआ वायरल
देवबंद में ट्रक वाली साल 2017 की कांवड़ दुर्घटना को वर्तमान की बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 5 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज. यूट्यूब लिंक चैनल के खिलाफ भी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
गाड़ी पलटने से 7 कांवड़िये घायल
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना इलाके के सहारनपुर हरियाणा हाईवे पर कांवड़ियों की गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से कांवड़ियों की गाड़ी पलट गई. गाड़ी में सवार 7 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल पुलिस ने अस्पताल भिजवाया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने घायलों का हाल जाना. सभी घायल हरियाणा के निवासी बताये जा रहे हैं. हरिद्वार से वापसी जाते समय हादसा हुआ.
उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके
उत्तरकाशी में दिन 12:34 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. बता दें, उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आता है. भूकंप का केंद्र कहां था और इसकी तीव्रता कितनी थी यह अभी पता नहीं चल पाया है. भूकंप से जान माल के नुकसान की भी अभी खबर नहीं है.
चित्रकूट में सड़क हादसा, एक की मौत
चित्रकूट में एक ओवरलोड ईंट से लदे टैक्टर से कुचल कर एक महिला की मौके पर मौत हो गयी है, मृतक महिला के पति व बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्नी की धारदार से की हत्या
अलीगढ़: ग्रह कलेश के चलते पति ने 50 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. मृतका के पुत्र की तहरीर के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसोल की है.
मेरठ: कांवड़ मार्ग पर ड्रोन से निगरानी
अराजक तत्व को आसमानी आंख से तलाश रही पुलिस. कांवड़ियों को रास्ते में असुविधा ना होने पर फोकस. मेरठ के भैसाली बस अड्डे पर पुलिस ने ड्रोन उड़ाया. कांवड़ मार्ग पर अलग-अलग पॉइंट पर ड्रोन से निगरानी
अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तिलोई विधानसभा पहुंची
हाल ही में हुआ था राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई का निधन. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के राज महल. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से के स्वर्गीय भाई.
अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तिलोई विधानसभा पहुंची
हाल ही में हुआ था राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई का निधन. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के राज महल. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से के स्वर्गीय भाई.
उन्नाव: किसान की हत्या से सनसनी
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान देर रात अपने खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था, तभी गांव के पास 3 लोगों ने घेर कर उसकी धारदार हत्या कर दी.
कानपुर: दबंग ने कराई उठक बैठक, वीडियो वायरल
कानपुर: दबंग का गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. गुंडागर्दी कर युवक को धमका कर उठक बैठक करा रहा दबंग युवक. हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र की घटना.
हर परिवार को रोजगार: फौरन बनवा सें राशन कार्ड, वरना कई योजनाओं के लाभ से रह जाएंगे वंचित
योगी सरकार बहुत जल्द 'परिवार कार्ड' जारी करने जा रही है. इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी, जॉब्स या स्वरोजगार से वंचित लोगों का पता लगाया जाएगा. राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी दी जाए या उसे रोजगार से जोड़ा जाए.
सावन के महीने में बुलडोजर कांवड़ की धूम
मुजफ्फरनगर: सावन का महीना शुरू हो चुका है. कल सावन का दूसरा सोमवार है. इस बार कावड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग प्रकार की कांवड़ देखने को मिल रही हैं. शिवभक्त कांवड़िए लाखों रुपये खर्च कर बड़ी-बड़ी रंग बिरंगी कावड़ लेकर अपनी यात्रा कर रहे हैं. इस बार जहां कांवड़ मेले में मोदी योगी का एक बड़ा क्रेज देखने को मिला है तो वहीं अपराधियों पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई से उत्साहित होकर शिव भक्त इस बार बुलडोजर रूपी कांवड़ भी लेकर आ रहे हैं.
बिजनौर: अचानक फटी वॉटर पाइपलाइन, फव्वारे की तरह निकला सैलाब
मामला थाना बिजनौर शहर के काज़ीपाड़ा इलाके का है. यहां पाइप लाइन फटने से कई फीट ऊपर फव्वारे की तरह पानी उछला. सोशल मीडिया पर पानी के बहने का वीडियो हुआ वायरल.
रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा आज
नसीराबाद सीएचसी में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज कार्यक्रम की करेंगी शुरुआत. 11.30 बजे पहुंचेंगी स्मृति ईरानी.
मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा पर होगी पुष्प वर्षा
हेलीकॉप्टर लगभग 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेगा, जहां से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ रूट पर आसमान से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करेंगे.
यूपी में 2 आईपीएस अफसरों के तबादले
देवेश कुमार पांडे एसपी हाथरस बने, एसपी हाथरस विकास कुमार वैद्य हटाए गए.
विकास कुमार वैद्य को पीएसी में भेजा गया.
बरेली: दुनका में नहीं थम रहा बंदरों के कहर, 60 वर्षीय वृद्ध को बनाया निशाना
बंदरों ने वृद्ध के सिर और शरीर पर कई जगह काटा. खून से लहूलुहान वृद्ध गंभीर रूप से घायल. एक हफ्ते पहले 4 महीने के बच्चे को पिता से छीन पर फेंका था. बच्चे की मौके पर ही हो गई थी मौत. थाना शाही क्षेत्र के ग्राम दुनका की घटना.
बागपत: पगड़ी वाले भोले बाबा की मनमोहक कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िये
पश्चिमी यूपी की शान होती है पगड़ी. इसलिए भोले बाबा को पगड़ी पहनाकर ला रहे रहे हैं कस्बा अमीनगर सराय के युवा. मनमोहक और सुन्दर कांवड़ में नीचे महाकाल और ऊपर पगड़ी वाले बाबा हैं. कांवड़िये परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेंगे.
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
UP एसटीएफ ने 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफतार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास फैक्ट्री मेड 2 जीवित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. एसटीएफ ने विनय सिंह , महेश राजभर , नवीन पासवान , अभिषेक सिंह ,रोहन राजभर , मनीष सिंह को गंगा किनारे ग्राम डिहवा, दामोदरपुर , थाना क्षेत्र करणडा, गाजीपुर से गिरफ्तार किया है
CM yogi ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी
आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें आप पर गर्व है।
जय हिंद!@Neeraj_chopra1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 24, 2022
लखनऊ में फिर से एनकाउंटर
पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. कैंट पुलिस के एनकाउंटर में तीनों अपराधियों को गोली लगी है. तीनों आरोपी गोरख ठाकुर हत्याकांड के आरोपी है.
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द
जनपद उत्तरकाशी में हुई तेज बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग पाली गाड और किसाला के पास मलबा व पत्थर आने के कारण राष्ट्रीय मार्ग बंद हो गया है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों पर बन्द होने से आवागमन करने में लोगों को दिक्कत हो रही है. मार्ग के दोनों ओर वाहन फंसे हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में मार पीट का वीडियो हुआ वायरल, जांच के मिले आदेश
काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार की शाम सप्तर्षि आरती के समय मार पीट का वीडियो हो रहा वायरल. गर्भगृह में दर्शन के दौरान गर्भगृह बंद कराने को लेकर हुए विवाद में मंदिर के दर्शनार्थियों व सेवादारों में जमकर मारपीट हुई. दर्शनार्थी को सेवादारों ने मार कर मंदिर के बाहर कर दिया. इस मामले में सेवादारों ने मंदिर के सीईओ को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की शिकायत की है.
संभल-अज्ञात बीमारी से 500 सूअर की मौत
अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की आशंका से सुअर पालकों में दहशत फैल गई है. स्वाइन फ्लू बीमारी से सुअरों की मौत होने की आशंका पर पशु चिकित्सा विभाग ने मृत सुअरों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजें हैं. मृतक सुअरों के सैंपल भोपाल आई वी आर को भी जांच के लिए भेजे गए. सदर तहसील क्षेत्र का मामला.
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो (भाला फेंकने) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
पुलिस कर्मी ने बचा ली जिंदगी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन आरपीएफ कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार अंबाला मंडल से कावड़ ड्यूटी पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे. मुकेश कुमार की ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर थी. इस दौरान ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में रिशु निवासी पटना ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस बीच ट्रेन चल पड़ी और रिशु का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. मौके पर मौजूद आरपीएफ के मुकेश कुमार ने सजगता दिखाते हुए रिशु को प्लेटफार्म में ट्रेन के बीच से निकाला. हालांकि इस दौरान रिशु घायल हो गया. जिसे बाद में आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक उपचार देकर देहरादून के लिए रवाना किया गया.
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) के थाना रामगांव इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की घटना से हडक़म्प मच गया. मृतका के परिजनों ने दहेज (Dowry) की खातिर हत्या करने का संगीन आरोप लगाया है. वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस (police) मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
भारत के राष्ट्रपति पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे कोविंद
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद कार्यालय छोड़ने की पूर्व संध्या पर 24 जुलाई को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने गठित की कमेटी
बृज में अवैध खनन मामले के लिए बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया. कमेटी रविवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी की 4 सदस्यों की कमेटी का गठन हुआ है. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की अगुवाई में कमेटी बनी है. सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी कमेटी में शामिल. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह के साथ पूर्व डीजीपी और सांसद बृजलाल भी कमेटी में होंगे. यह कमेटी रविवार को घटनास्थल का दौरा करके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी .
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन
सीएसजेएमयू में होगा भव्य गाथा महोत्सव 2022 का आयोजन होगा.उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन.विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में साहित्य और बॉलीवुड के नामचीन भी करेंगे शिरकत.
आज़म खान मामलो में 25 जुलाई को सुनवाई
आज़म खान के मामलो में अब 25 जुलाई को सुनवाई होगी. कोर्ट में यतीमखाना ओर डूंगरपुर प्रकरण के 7 मामलो में चार्ज फ्रेम हुए है. इसमें यतीमखाना प्रकरण में आज़म खान के ऊपर भेस ओर बकरी चोरी करवाने जैसे आरोप थे. अब इसमें चार्ज फ्रेम हो गए हैं. अब कोर्ट में आगे गवाह पेश होंगे और मामले में सुनवाई की जाएगी.
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा पदभार ग्रहण करने का समारोह
राज्य सभा के सभापति, प्रधान मंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा के अध्यक्ष,मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख,समारोह के लिए संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख नागरिक और सैन्य अधिकारी सेंट्रल हॉल में एकत्रित होंगे. राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक जुलूस में सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति-चुनाव भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में पद की शपथ लेंगे. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे. सेंट्रल हॉल में समारोह के समापन पर,
राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां फोरकोर्ट में उन्हें इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति के प्रति शिष्टाचार प्रदर्शित किया जाएगा. सोमवार, 25 जुलाई, 2022 को सुबह 10:15 बजे संसद भवन, नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में होगा.
लखनऊ बार एसोशिएसन चुनाव
लखनऊ बार एसोशिएसन के चुनाव में बीते दिन की काउंटिंग स्थगित की गई थी. अब 24 जुलाई को पुन होगी काउंटिंग.
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों का जीर्णोद्धार होगा, बनेंगे हेरिटेज होटल, मिलेगा वॉटर स्पोर्ट का लुत्फ. बुंदेलखंड के 31 किलों/दुर्गों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेगी सरकार
मुख्यमंत्री का निर्देश, समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों वाले बुंदेलखंड में पर्यटन विकास के लिए बनाएं ठोस कार्ययोजना. किलों के पुरातात्विक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व से परिचय कराती कॉफी टेबल बुक भी तैयार कराएं.
चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश की राहें अलग
समाजवादी पार्टी से चाचा शिवपाल सिंह यादव और राजभर के गठबंधन तोड़ने को लेकर चल रही ऊहा-पोह को अखिलेश यादव ने शनिवार को खत्म कर दिया. सपा ने लेटर जारी करते हुए लिखा, माननीय शिवपाल सिंह यादव जी अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं. सपा के इस लेटर का चाचा शिवपाल ने भी ट्वीट करके जवाब दिया है. सपा ने शिवपाल और राजभर दोनों नेताओं से खुद को अलग कर लिया है.
मुख्तार अंसारी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट
भारतीय लोकतंत्र की यह त्रासदी है कि मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी यहां विधि निर्माता हैं. यह तीखी टिप्पणी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने एंबुलेंस प्रकरण में माफिया मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए की. उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र पर लगा एक दाग है.
प्रयागराज जंक्शन नमाज मामला
प्रयागराज जंक्शन के वेटिंग रूम में सामूहिक नमाज के मामले में 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है. जीआरपी और आरपीएफ कार्रवाई के नाम पर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहे.सार्वजनिक जगह पर रोक के बावजूद सामूहिक नमाज़ पढ़ी गई. प्लेटफार्म नंबर एक के वेटिंग रूम में पढ़ी गई सामूहिक नमाज़. आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में सामूहिक नमाज पढ़ने को लेकर उठने सवाल. नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी नहीं हो सकी कार्रवाई. सामूहिक नमाज का वीडियो होने के बाद भी जांच के नाम पर रेलवे प्रशासन ने बीता दिए 24 घंटे से अधिक का समय।
सीडीओ के आवास के सामने नमाज़ पढ़ता युवक
गोरखपुर में शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी के आवास के गेट पर नमाज पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड मूकदर्शक बने हुए है. इसी दौरान एक राहगीर युवक वहां पर पहुंचकर इस नमाज का मोबाइल से वीडियो शूट करता है. नमाज़ के बाद अधिकारी के आवास के सामने पढ़ रहे युवक के साथ पूछताछ करता है.
युवक का कहना है कि वह अपने मरीज को लेकर अस्पताल आया था और उसने साफ जगह देख कर नमाज पढ़ी . वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी है.
बीते 2 महीनों में जिले के कई थाना क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का मामला
आजमगढ़ में दो माह के अंदर चार मामले धर्मांतरण कराये जाने के आए हैं. जिले के बिलरियागंज, जहानागंज व शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. जिले के थाना कंधरापुर में 29 मई को कुंआ देव चंदपट्टी गांव में शैतानी आत्मा इलाज के नाम पर एक घर में 100 संख्या से अधिक लोगों को धर्म परिवर्तन कर ईसाईकरण करने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंचे हिंदू युवा जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इसका विरोध कर इस बात की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही थाने को दी. आरोपी मोहरिल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी पर यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की।
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों/उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग
आज 24 जुलाई को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों/उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग है. ये मीटिंग बीजेपी मुख्यालय में होगी. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष लेंगे मीटिंग. प्रधानमंत्री मोदी भी रह सकते हैं मौजूद. सीएम योगी और सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.