उदयपुर की घटना के बाद Kiran Tiwari को मिला था धमकी भरा पत्र, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1242926

उदयपुर की घटना के बाद Kiran Tiwari को मिला था धमकी भरा पत्र, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

उदयपुर की घटना के बाद लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके घर पर सात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

उदयपुर की घटना के बाद Kiran Tiwari को मिला था धमकी भरा पत्र, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

लखनऊ: उदयपुर की घटना के बाद लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके घर पर सात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि कमलेश तिवारी ने साल 2015 में पैगंबर मुहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद खूब बवाल हुआ था. जिसके बाद 18 अक्टूबर, 2018 को लखनऊ में गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले गोली भी मारी गई थी. 

नूपुर शर्मा का मामला सामने आने के बाद मिली थी जान से मारने की धमकी 
नूपुर शर्मा का मामला सामने आने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी को भी जान से मारने की धमकी मिली. इसी के मद्देनजर यूपी पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल और 5 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, दो पुलिसकर्मी स्थानीय नाका थाने से ड्यूटी पर लगाए गए हैं. हर आने जाने वालों की तलाशी और उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.

Trailer: खेसारी और आम्रपाली की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज, दिख रही जबरदस्त केमेस्ट्री

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी जानकारी 
आपको बता दें कि 2019 में कमलेश तिवारी की उदयपुर की घटना की तरह, गुजरात से आए दो युवकों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी. उदयपुर की घटना के बाद कमलेश की पत्नी किरण तिवारी को 4 पन्ने का धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, साध्वी प्रज्ञा की तस्वीरों पर टारगेट और क्रॉस का निशान लगा था. पुलिस ने इस धमकी भरे पत्र के मामले में जांच शुरू कर दी है. किरण तिवारी की मानें तो इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जानकारी मांगी. उन्होंने फोन से सारी जानकारी दी है.

कमलेश तिवारी की 2018 में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि दिसंबर 2015 में कमलेश तिवारी ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर शर्मा के बयान के बाद जैसे बवाल मचा ठीक वैसे ही तब भी बवाल मचा था. तब कुछ संगठनों ने उनका सिर काटने की मांग की थी. जिसके बाद कमलेश की 18 अक्टूबर, 2018 को लखनऊ में गला काट कर हत्या करने से पहले गोली मारी गई थी. यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी में उनके कार्यालय में अंजाम दी गई थी.

किस बर्तन में पानी पीने से मिलता है गजब का फायदा, इन बातों को ध्यान में रखकर ही खरीदें

ऐसे हुई थी हत्या
आपको बता दें कि हत्यारे भगवा कुर्ता पहने, मिठाई के डिब्बे में चाकू और पिस्टल छिपाकर लाए थे. जिसके बाद उन्होंने कमलेश तिवारी को पहले गोली मारी, फिर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में दोनों को राजस्थान और गुजरात सीमा से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन ने बताया था कि वह कमलेश तिवारी के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान से नाराज थे.

WATCH LIVE TV

Trending news