Mafia Atiq Ahmed : प्रयागराज में ही छिपी है अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता, उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया के करीबियों ने दी थी शरण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1614661

Mafia Atiq Ahmed : प्रयागराज में ही छिपी है अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता, उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया के करीबियों ने दी थी शरण

Mafia Atiq Ahmed :  प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन को लेकर अहम जानकारी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने माफिया अतीक के 3 बेहद करीबियों को उठा लिया है. पुलिस ने सीडीआर के आधार पर इन तीनों को उठाया है.

Mafia Atiq Ahmed : प्रयागराज में ही छिपी है अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता, उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया के करीबियों ने दी थी शरण

Mafia Atiq Ahmed : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. घटना के बाद से माफिया अतीक अहमद का परिवार भागा-भागा फिर रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन कहीं और नहीं बल्कि प्रयागराज में ही कहीं छिपी है. 

उमेश की हत्‍या के बाद शाइस्‍ता के संपर्क में थे अतीक के 3 करीबी 
दरअसल, प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन को लेकर अहम जानकारी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने माफिया अतीक के 3 बेहद करीबियों को उठा लिया है. पुलिस के मुताबिक, सीडीआर के आधार पर क्राइम ब्रांच ने इन तीनों को उठाया है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद ये अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता के संपर्क में थे. साथ ही इन्‍होंने शाइस्‍ता को प्रयागराज में शरण भी दी थी. पुलिस तीनों से शाइस्‍ता परवीन की लोकेशन को लेकर जानकारी एकत्रित कर रही है. 

18 महिला पुलिसकर्मी शाइस्‍ता की तलाश में जुटीं 
वहीं, अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने महिला कर्मियों की विशेष टीम गठित की है. तीन अलग-अलग टीमों में 18 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. ये टीमें माफिया अतीक के करीबी रिश्तेदारों के घर पर तलाशी कर रही हैं. प्रयागराज के साथ ही दूसरे जनपदों में भी महिला पुलिसकर्मी तलाश में जुटी हैं. शाइस्‍ता पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. शाइस्‍ता पर उमेश पाल की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप है.  

अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली 
वहीं, शाइस्‍ता परवीन की अग्रिम जमानत वाली याचिका पर सुनवाई को एमपी एमएलए कोर्ट ने टाल दिया है. अब 21 मार्च को शाइस्ता की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी. वहीं, माफिया अतीक अहमद को खुद के एनकाउंटर का खतरा सता रहा है. इसके चलते अतीक ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अब यह एक हफ्ते के लिए टल गई है. 

Watch: उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता परवीन की तलाश तेज, पुलिस ने निकाली शाइस्ता के फोन की CDR

Trending news