मेरठ: बदले की ऐसी आग, बारात के दिन पिस्टल लहराते हुए पहुंचा दूल्हे का दुश्मन और...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1446677

मेरठ: बदले की ऐसी आग, बारात के दिन पिस्टल लहराते हुए पहुंचा दूल्हे का दुश्मन और...

Meerut News: मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा में गुरुवार की रात शादी हो रही थी. मकबरा निवासी युवती का निकाह खुशहाल नगर के निवासी शोएब से हो रहा था...

मेरठ: बदले की ऐसी आग, बारात के दिन पिस्टल लहराते हुए पहुंचा दूल्हे का दुश्मन और...

पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब कुछ लाठी-डंडों से लैस युवकों ने बारात में हमला बोल दिया. डीजे के शोर में हमलावर बारात में घुसे और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भाग निकले.

क्या है पूरा मामला? 
मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा में मन्नत बैंकट हॉल में गुरुवार की रात शादी हो रही थी. मकबरा निवासी युवती का निकाह शोएब निवासी खुशहाल नगर से हो रहा था. बारात खुशहाल नगर से होकर मन्नत बैंकट हॉल जा रही थी. जैसे ही बारात केसरगंज पुलिस चौकी से थोड़ा दूरी पर थी, तभी 8 से 10 युवक आए और बारात में हथियार लहराना शुरू कर दिए. बारातियों की जमकर पिटाई कर दी.

बताया जा रहा है कि दूल्हा शोएब का अपने ननिहाल मुल्तान नगर निवासी ढब्बू नामक युवक से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते ढब्बू ने पहले ही प्लान बना लिया था कि दो दिन बाद जब शोएब की बारात मुल्तान नगर आएगी वो उससे बदला लेगा. आज जैसे ही शोएब की बारात मुल्तान नगर के पास पहुंची तो ढब्बू अपने साथियों के साथ हथियार लेकर बारात में घुसा. हमलावरों ने बारात में हथियार लहराए और जमकर लाठियां चलाईं. 

डीजे, डांस की मस्ती में बारात में घुसे हमलावर
बारात में हाई वॉल्यूम में डीजे बज रहा था. डांस और डीजे के बीच कोई समझ नहीं पाया कि बाहरी युवक बारात में कब घुस आए. बारातियों ने बताया कि इन युवकों के हाथ में पिस्टल, तमंचे, लाठियां थीं. युवकों ने बारात में हथियार लहराकर बारातियों में पहले दहशत पैदा कर दी. इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीजे बंद कराया. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गए. हमलावरों में एक की पहचान ढब्बू पुत्र शाहिद के रूप में हुई है. 

ढब्बू, शोएब में है आपसी विवाद
लोगों ने बताया कि हमला करने वालों में एक ढब्बू आपराधिक प्रवृत्ति का है. ढब्बू मकबरे का रहने वाला है. इसी मकबरे में शोएब का ननिहाल है. ढब्बू- शोएब का किसी मसले पर आपसी विवाद चल रहा है. 2 दिन पहले भी शोएब की अम्मी और ढब्बू में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. ढब्बू को जब शोएब के निकाह की खबर पता चली तो उसने बारात में अपना बदला लेने का सोच लिया था. आज जैसे ही ढब्बू को मौका मिला वो बारात में आया और हमला बोल दिया. ढब्बू 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर लौटा है. 

 

Trending news