Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अगर भक्त ये पांच चीजें घर ले आते हैं, तो कभी धन-वैभव की कमी नहीं होगी. जानें कौन-सी हैं वस्तुएं, जिससे मां होंगी खुश...
Trending Photos
Shardiya Navratri 2022: मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि (Navratri 2022) आज यानी 26 सितंबर से शुरू हो चुका है. देशभर में सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. नवरात्रि के नौ दिन भक्त पूरी श्रद्धा भाव से माता की पूजा-अराधना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में पूजा-पाठ करने से मां दुर्गा खुश होती हैं और हर मनोकामनाएं पूरी करती हैं. माना जाता है कि नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान घर में कुछ चीजें लाने से मां की कृपा प्राप्त होती है. इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं...
घर ले आएं ये पांच चीजें
1. कमल पर विराजमान देवी मां की तस्वीर
नवरात्रि के दौरान घर में कमल पर विराजमान लक्ष्मी मां की धन वर्षा करते हुए एक तस्वीर जरूर घर लाएं. मां के इस चित्र को पूजा घर में रखें. इसकी रोजाना पूजा विधि-विधान करें. दरअसल, देवी मां को कमल बेहद प्रिय है. आपने अक्सर उनके हाथ में कमल का फूल देखा होगा. ऐसे में कमल पर विराजमान देवी मां की तस्वीर रखना बेहद शुभ माना जाता है.
2. चांदी का सिक्का
नवरात्रि के दौरान देवी मां को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार चांदी की कोई भी चीज अर्पित करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्त की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके साथ ही सुख-शांति और समृद्धि आती है.
3. शृंगार का सामान चढ़ाएं
नवरात्रि के दौरान माता रानी को 16 शृंगार का सामान जैसे- चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, आलता, बिछिया आदि चढ़ाएं. इससे मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं. नौ दिन बाद आप अखंड सुहाग के लिए शृंगार की सामग्री किसी सुहागिन महिला को भेंट कर दें.
4. तुलसी का पौधा
नवरात्रि के दिनों में तुलसी का पौधा लाकर अपने घर के आंगन में लगाना चाहिए. हर दिन खासकर नवरात्रि के दौरान तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें- Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, वरना देवी मां का सहना पड़गा कोप
5. त्रिकोण पताका
नवरात्रि के पहले दिन घर में लाल रंग का त्रिकोण पताका ले आएं. इसे पूजा स्थल पर रख दें. नौ दिनों तक पूजा के बाद नवमी के दिन उसे किसी मंदिर के गुंबद पर लगा आएं. इससे आपके परिवार में माता रानी का आशीर्वाद बना रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- Navratri 2022: नवरात्रि में जौ बोने की वजह है बेहद खास, आपके बारे में कई बातें बताता है इस फसल का रंग
Navratra Puja Mantra: नवरात्रि की नौ देवियों के लिए इन मंत्रों से करेंगे जाप तो मिलेगा मनचाहा वरदान