Sambhal News: संभल की तोता मैना मजार का क्या है रहस्य, बेशुमार दौलत होने का दावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1744090

Sambhal News: संभल की तोता मैना मजार का क्या है रहस्य, बेशुमार दौलत होने का दावा

Sambhal News: संभल में मशहूर तोता-मैना की मजार और कुएं का रहस्य अब तक नहीं सुलझ सका है. कुछ लोगों का मानना है कि इसके आसपास लिखी इबारत को यदि पढ़ लिया जाए तो इससे बेशुमार दौलत का पता चल सकता है. हालांकि अब तक यह किवदंती और पहेली ही बना है.

Sambhal News: संभल की तोता मैना मजार का क्या है रहस्य, बेशुमार दौलत होने का दावा

सुनील सिंह/संभल : संभल में तोता-मैना की मजार और चोरों का कुंआ  हजार साल बाद भी एक पहेली बना हुआ है. माना जाता है कि मजार पर लिखी इबारत में तोता मैना की मजार का राज छिपा है. देश-विदेश के तमाम भाषाविद् और इतिहास कार मजार पर लिखी इबारत को पढ़ने में नाकाम रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि तोता मैना की मजार पर लिखी इबारत में चोरों के कुंए में छिपे किसी अकूत खजाने का राज छिपा है?

क्या पृथ्वीराज चौहान की बेटी की समाधि है?

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि राजपूत राजा पृथ्वी राज चौहान की बेटी की समाधि भी बताई जाती है , जिसे मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़कर तोता मैना की मजार बनवा दिया गया.

आपने मुस्लिम सूफी ,मौलवियों और दरवेशों की मजार देखी और सुनी होंगी ,लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल में तोता मैना की मशहूर मजार है. संभल में तोता मैना की यह मजार और मजार पर लिखी इबारत हजार साल पुरानी इबारत आज भी लोगों के लिए अन सुलझी पहेली है. देश-विदेश के तमाम भाषाओं के जानकार और पुरातत्वविदों ने तोता मैना की मजार पर लिखी इबारत को पढ़ने की काफी कोशिश की है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी तोता-मैना की मजार पर लिखी इबारत को पढ़ने में सफल नहीं हो सके.

क्या है कुएं का रहस्य?

तोता-मैना की इस रहस्यमय मजार को लेकर तमाम किस्से कहानियां भी मशहूर हैं. लोगो का यह भी मानना है की मजार के नजदीक चोरों के कुंए के नाम से मशहूर कुंए में छिपाए गए किसी अकूत खजाने का राज तोता-मैना की कब्र पर लिखी इस इबारत में छिपा है. इस कुंए का राज भी एक रहस्य है जो की आज तक लोगों के सामने नहीं आ सका है.

ऊर्दू, फारसी और अरबी से मिलती जुलती भाषा?

फिलहाल तोता-मैना की यह मजार और चोरों का कुंआ आज भी लोगों के लिए एक अनसुलझी पहेली है. हर कोई तोता-मैना की मजार और चोरों के कुंए का राज जानना चाहता है.यह रहस्यमय मजार शहर की आबादी से लगभग 6 किलोमीटर दूर बीहड़ जंगल में बनी हुई है. मजार के दोनों ओर उर्दू , फारसी और अरबी से मिलती जुलती भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जिसे अब तक नहीं पढ़ा जा सका है.

तोता मैना की मजार के नजदीक चोरों के नाम से मशहूर एक कुंआ भी है. यह जमीन के अंदर कभी 7 मंजिल हुआ करता था. इलाके के लोगों की लापरवाही से कुंए की कई मंजिल कूड़े और मिट्टी के ढेर में दब चुकी है. लेकिन अभी 2 मंजिल कुंए में मौजूद है. इन दोनों मंजिल पर 3 से 4 कमरे बने हुए है , इलाके के लोगों का मानना है. सैकड़ों वर्ष पूर्व इलाके में लूटपाट और डकैती करने वाले डाकू इस कुंए में ठहरा करते थे

 

 

 

Trending news