Festive Offers: बिना पैसे दिए ले जाएं बाइक और स्कूटी, त्योहारी सीजन पर ये कंपनियां लाईं धमाका ऑफर!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1394315

Festive Offers: बिना पैसे दिए ले जाएं बाइक और स्कूटी, त्योहारी सीजन पर ये कंपनियां लाईं धमाका ऑफर!

Festive Offers: अब वाहन के शौकीन लोगों के लिए बाइक या स्कूटर की खरीददारी आप काफी सस्ते में अभी कर सकते हैं. जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज EMI जैसी छूट का लाभ आप उठाकर बिल्कुल कम दाम में दो पहिया नया वाहन अपने घर ला सकते हैं.

Festive Offers: बिना पैसे दिए ले जाएं बाइक और स्कूटी, त्योहारी सीजन पर ये कंपनियां लाईं धमाका ऑफर!

Festive Season: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सस्ते दाम में बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. फेस्टिव मंथ चल रहा है. हर बार की तरह इस त्योहार पर सभी तरह के प्रोडक्ट पर बहुत भारी छूट दी जा रही है. अब वाहन के शौकीन लोगों के लिए बाइक या स्कूटर की खरीददारी आप काफी सस्ते में अभी कर सकते हैं. होंडा कंपनी के द्वारा कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज EMI जैसी छूट का लाभ आप उठाकर बिल्कुल कम दाम में दो पहिया नया वाहन अपने घर ला सकते हैं.

सभी प्रोडक्ट पर शानदार छूट
हर त्योहार की तरह Diwali पर भी विभिन्न उत्पादों पर भारी Discount दिया जा रहा है. बाइक या स्कूटर खरीदना बहुत ही सस्ते में हो सकता है. होंडा कंपनी द्वारा दी जाने वाली कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और नो इंटरेस्ट ईएमआई जैसे डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप बेहद कम कीमत में टू व्हीलर अपने घर ला सकते हैं.

घर ले आओ दो पहिया वाहन 
हीरो को अपनी मोटरसाइकिल पर 5 साल की वारंटी, 3,000 रुपये की नकद छूट, एक साल का बीमा, 6 महीने की ईएमआई पर 0% ब्याज, Goodlife Gift वाउचर में 4,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है.

Honda की ओर से दी जा रही है ये सारी छूट
कंपनी के मुताबिक टू व्हीलर को नो कॉस्ट ईएमआई यानी की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा. इसके लिए कुछ शर्ते है. इनके साथ ब्याज मुक्त EMI.  इसके अलावा 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा. स्कूटर या बाइक पर अधिकतम 5 हजार रुपये लिए जा सकते हैं.

Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट करें खरीदने की तैयारी, जानें लखनऊ में 22Kt Gold की कीमत

जानें  किन बैंक कार्डों पर मिलेगा कैश बैक?
फेडरल बैंक,स्टैंडर्ड चार्टर्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, ऊना कार्ड जैसे कार्डों का उपयोग करके कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है.

हीरो का दमदार ऑफर 
हीरो मोटोकॉर्प भी स्कूटरों पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दे रही है. इसके अलावा आपको एक साल का बीमा लाभ, 2 साल का मुफ्त रखरखाव, 4,000 रुपये का गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर, 5 साल की वारंटी और 0 प्रतिशत ब्याज पर 6 महीने की ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी. 

NOTE- ये जानकारियां अलग-अलग Social Media Or other Sources से ली गई हैं. किसी भी तरह के ऑफर पर आप संबंधित विभाग से संपर्क जरूर करें. किसी भी तरह की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.

Mars Transit 2022: 16 अक्टूबर को मंगल गोचर से चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, मंगल ग्रह का मिथुन राशि में हो रहा प्रवेश

Surya Grahan 2022: दीवाली पर रहेगा 'सूर्य ग्रहण' का साया, जानें कब-कैसे होगी लक्ष्‍मी पूजा? इन राशियों को रहना होगा अलर्ट

Trending news