गैंगस्टर राजोल सिंह की 3.18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सील, डीएम के आदेश पर एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1242156

गैंगस्टर राजोल सिंह की 3.18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सील, डीएम के आदेश पर एक्शन

माफिया राजोल सिंह की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. कुर्की के आदेश उन्नाव डीएम ने दिए थे. इसके बाद मुनादी हुई और कार्रवाई के बोर्ड लगा दिए गए. पढ़िए खबर...

गैंगस्टर राजोल सिंह की 3.18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सील, डीएम के आदेश पर एक्शन

उन्नाव: उन्नाव में गैंगस्टर राजोल सिंह की 3.18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को डीएम के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. मुनादी कराकर पुलिस ने दिव्यानन्द आश्रम, तीन अलग-अलग जगहों पर बने मकान और जमीम पर कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया है. बता दें, गैंगस्टर राजोल सिंह ने अवैध तरीके से गैंग बनाकर गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कर संपत्ति बनाई थी.

दिल दहला देने वाली वारदात! सोती हुई बच्ची को घर से उठाकर झाड़ियों में ले गए आरोपी, किया गैंग रेप

मुनादी कर जब्त की गई संपत्ति
उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रिय सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी सदर ओम प्रकाश रॉय सहित प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सड़क किनारे माफिया राजोल सिंह के कीमती दिव्यानन्द आश्रम पर पहुंचा. इस दौरान साथ में मौजूद एक विभागीय कर्मी ने 'सुनो-सुनो माफिया राजोल सिंह का यह प्लॉट सीज किया जा रहा है' मुनादी ढोल नगाड़े के साथ पिटवाई. इसके बाद मौजूद प्रशासनिक अफसरों ने दिव्यानंद आश्रम को सील करते हुए बोर्ड लगा दिए. 

लखीमपुर में बड़ा सड़क हादसा! प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे समेत 4 की मौत

लगातार अपराधियों पर कसी जा रही नकेल
पुलिस प्रशासन इसके बाद कल्याणी देवी स्थित सिविल लाइंस में एक मकान, मोहल्ला पितांबर नगर में स्थित दूसरा मकान. वहीं, आनंद नगर में स्थित एक कीमती जमीन, पालिका के बाहर एक और कीमती जमीन पर जाकर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की. इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया. पुलिस और प्रशासन लगातार अपराधियों पर नकेल कस रहा है. इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी राजोल सिंह की 3 करोड़ 18 लाख 86 हजार 969 रुपये की कुल संपत्ति जब्त की गई है.

Single Use Plastic Ban: घर में भी अगर इन नियमों का किया उलंघन तो आ सकती है बड़ी आफत..

Trending news