UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 18 नए थाने और 22 नई पुलिस चौकियों को बनाने का सरकार ने फैसला किया है. प्रमुख सचिव, गृह ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.
Trending Photos
अजीत सिंह/लखनऊः उत्तर प्रदेश को नए थानों और चौकियों की सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 18 नए थाने और 22 नई पुलिस चौकियों को बनाने का सरकार ने फैसला किया है. इसके अलावा कुशीनगर में नया पर्यटन पुलिस थाना खुलेगा. इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व बेहतर बनाया जाएगा. सरकार ने ये फैसला प्रदेश में शांति व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से रोक लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है. देखें किस जिलें में कौन सा थाना या चौकी बनेगी.
गाजियाबाद, देवरिया,अयोध्या में बनेंगे ये थाने
जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी/कविनगर के क्षेत्र को काटकर नवीन थाना वेब सिटी और थाना विजय नगर के क्षेत्र को काटकर नवीन थाना क्रासिंग रिपब्लिक बनाया गया है. देवरिया जिले के थाना खामपार एवं बनकटा से काटकर नया पुलिस थाना श्रीरामपुर एवं थाना रूद्रपुर के अन्तर्गत नया पुलिस थाना सुरौली बनाया गया है. अयोध्या जिले के थाना मवई अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना बाबा बजार, कौशाम्बी के थाना चरवाह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा काजीपुर मे नवीन पुलिस थाना संदीपन घाट बनाया जाएगा.
लखनऊ जिला ग्रामीण के थाना मलिहाबाद के ग्राम रहीमाबाद में स्थापित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर नया पुलिस थाना रहीमाबाद, कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रनिया को उच्चीकृत नवीन पुलिस थाना रनिया, जनपद कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्रार्न्तगत नवीन पुलिस थाना मैथा(माण्डा), जनपद सुलतानपुर में नवीन पुलिस थाना शिवगढ़ की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है.
जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इनहौना को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना इनहौना, जनपद खीरी के थाना पसगवां क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी उचौलिया को उच्चीकृत कर नवीन थाना उचौलिया, जनपद फतेहपुर के थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत पुलिस चौकी राधानगर को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना राधानगर, प्रयागराज जिले के धूमनगंज क्षेत्रार्न्तगत नवीन पुलिस थाना एयरपोर्ट की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है.
देवरिया जिले में ब्रम्हाऋषि देवरहा बाबा दिव्य शक्तिपीठ में पुलिस चौकी देवरहा बाबा आश्रम की स्थापना किये जाने का फैसला लिया गया है. औरेया के तहसील व थाना विधूना के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कूदरकोट को उच्चीकृत कर नवीन थाना कूदरकोट तथा तहसील विधूना व थाना बेला के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सहार को उच्चीकृत कर नवीन थाना सहार, जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना रवीन्द्रनगरधूस तथा थाना पटहरैवा के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना चौरा खास की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है.
अलीगढ़ मे 5 पुलिस चौकियां क्रमशः भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, तथा गाजीपुर में 3 पुलिस चौकी पैकवली, पचरासी, गौरारी खोली गई है. फतेहगढ़/फर्रूखाबाद के थाना कोतवाली के अन्तर्गत पुलिस चौकी सरह और आगरा जिले के थाना खेरागढ़ के अन्तर्गत नवीन पुलिस चौकी दूधाधारी, मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौली में पुलिस चौकी बरौली, बहराइच के थाना फकरपुर के कुण्डासर क्षेत्र में पुलिस चौकी कुण्डासर, जनपद प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी जमनीपुर दुबावल, हरदोई के थाना मल्लावा क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी गंज जलालाबाद की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है.
अमेठी जिले के थाना अमेठी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी महमूदपुर, सीतापुर जिले के थाना सदना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी कैलास आश्रम तथा कोतवाली मोहाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी पाताबोझ, उन्नाव जिले के थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी इन्दिरामऊ बस स्टाप, जनपद हरदोई के थाना मल्लावां (मेंहदी घाट क्षेत्रान्तर्गत) पुलिस चौकी तेरवा कुल्ली, उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी चौपई व प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ननौती में नवीन पुलिस चौकी ननौती की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है.
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं.