यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज यानी 18 जून को जारी कर दिये गये हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी ने परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी है.
Trending Photos
UP Board 10th 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आज यानी 18 जून को जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से यह परिणाम घोषित किए गए. सभी परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी ने परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई।
यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है।
माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 18, 2022
12वीं में 85.33 फीसदी छात्र हुए पास
12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है.
10वीं में 88.25 फीसदी छात्र हुए पास
हाई स्कूल में 88.25 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इसमें 85.25 फीसदी छात्र और 91.69 फीसदी छात्राएं हैं. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
Watch live TV