UP Cabinet Meeting : लगातार मिल रही घटतौली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने लिया फैसला. गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों की खैर नहीं. सरकार करने जा रही इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू.
Trending Photos
UP Cabinet Decision : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्डधारकों को कोटेदारों के मनमाने रवैये से बचाने के लिए बड़ा फैसला किया है. लगातार मिल रही घटतौली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब से उपभोक्ताओं को गेहूं चावल और अन्य चीजें मिलने के साथ राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी. इसमें उसके साइन होंगे. साथ ही राशन मिलने का एसएमएस (SMS) भी उसके मोबाइल पर आएगा. इसके लिए इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू किया जाएगा. सरकार राशन की डोर स्टेप डिलिवरी (Door Step Delivery) का सिस्टम भी मजबूत किया जाएगा.
कालाबाजारी पर रोक लगाना सरकार का उद्देश्य
दरअसल, यूपी कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि अब राशन मिलने की जानकारी कार्डधारक को SMS के जरिए दी जाएगी. जैसे ही लाभार्थी कोटेदार के यहां से राशन लेगा पहले उसे वहीं पर एक रिसीविंग दी जाएगी. यानी एक कोटेदार एक पर्ची देगा जिसमें उसके द्वारा राशन प्राप्त करने की जानकारी होगी. साथ ही उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाएगा. इसमें उसके खाते का राशन उसे मिलने की सूचना दी जाएगी. इसका उद्देश्य राशन को लेकर हो रही कालाबाजारी को रोकना है.
यूपी सरकार ने इसके साथ ही खेल नीति, पर्यटन नीति का ऐलान किया है. 14 पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण कर 4 लेन बनाने के लिए भी 200 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.
राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप सरकार की फूड पोर्टल (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने समय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए आपको 5 रुपये 45 रुपये तक की फीस भी देनी पड़ सकती है. इसके बाद 30 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन किया जाएगा.
इन दस्तावेज की जरूरी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- गैस कनेक्शन डिटेल्स
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का पासबुक
- मोबाइल नंबर
WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'