Weather Update: कानपुर समेत इन जिलों में बारिश होली का रंग कर सकती है फीका, ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1600395

Weather Update: कानपुर समेत इन जिलों में बारिश होली का रंग कर सकती है फीका, ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Update: होली के दिन यानी 8 मार्च को हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा से चल सकती है. वहीं, 2 दिन बाद यही हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी. पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है.

Weather Update: कानपुर समेत इन जिलों में बारिश होली का रंग कर सकती है फीका, ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Update: यूपी समेत कई राज्‍यों में होली रंग फीका पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं बारिश तो कहीं हल्‍की धूप खिली रहने की संभावना जताई है. वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में तेज से मध्‍यम हवा चल सकती है. यह सिलसिल अगले 2 दिनों तक चल सकता है. 

कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के प्रभारी मोहम्‍मद दानिश ने बताया कि होली के दिन यानी 8 मार्च को हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा से चल सकती है. वहीं, 2 दिन बाद यही हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी. कानपुर में हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही फर्रुखाबाद, इटावा, कन्‍नौज और कानपुर देहात में भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि रात में हल्‍की ठंडक महसूस होगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. 

आज और कल हो सकती है छिट‍पुट बारिश 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, बुधवार यानी 8 मार्च को दिन का अधिकतम तापमान 30 से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जबकि पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही हवाओं का असर भी रहेगा, लिहाजा लोगों को बहुत ज्यादा तेज धूप और गर्मी परेशान नहीं करेगी. मौसम खुशनुमा रहेगा. इससे होली में चार चांद लग जाएगे.

मार्च के दूसरे सप्‍ताह से पड़ेगी तेज गर्मी 
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि होली तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. रात का तापमान भी धीरे धीरे बढ़ने लगेगा. फिलहाल इस बार गर्मी कैसी रहेगी इसकी पूरी जानकारी मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ जाएगी. 10 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

काशी में पहली बार हनुमान चालीसा के साथ मनाई गई होली, देखें भक्तों का उत्साह

Trending news