MBBS student death case: सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
Trending Photos
MBBS student death case: इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव हास्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं, छात्र की मौत मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने इटावा के जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर का रहना वाला हिमांशु (19 साल) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के ही शाक्य मुनि हॉस्टल में रहता था. शनिवार देर रात उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे के सहारे लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंखे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ-साथ पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
वहीं, हिमांशु की मौत की सूचना पर इटावा पहुंचे परिजनों ने बताया कि कॉलेज की तरफ से उनको सूचना दी गई थी कि उनके बेटे ने फांसी लगा ली है. उन्होंने वार्डन समेत अन्य स्टाफ पर कार्यवाही की मांग की है. हिमांशु के परिजनों ने बताया कि बेटा बताता था कि टीचर पढ़ाई ना करने पर फैल करने की बात करते है. उन्होंने कहा कि मैं गोरखनाथ मंदिर के पास रहती हूं और अपने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करती हूं. मैं पूर्व मुख्यमंत्री के जिले में खड़ी हूं, लेकिन किसी ने मुझसे पूछा तक नहीं, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्र ने फांसी लगा ली है इस पूरे मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.