Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में बदलाव, जानें अब कब से कब तक कर सकेंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1245587

Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में बदलाव, जानें अब कब से कब तक कर सकेंगे दर्शन

Kedarnath Temple New Timing: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आम दर्शनों का समय चार घंटे कम कर दिया है. मानसून सक्रिय होने के साथ ही कम होती यात्रियों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ में सुबह कपाट खोलने, धर्म दर्शन, दोपहर को भोग व विश्राम और सांयकालीन आरती के बाद कपाट बंद करने के समय में भी बदलाव किया है. 

फाइल फोटो.

Kedarnath Temple New Timing: हरेंद्र नेगी/रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन शुरू होने के साथ ही तीर्थयात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए बद्री-केदार मंदिर समिति ने बड़ा निर्णय लिया है. मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में बदलाव किया है. साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शनों का समय चार घंटे कम कर दिया है. पहले जहां श्रद्धालु सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे. वहीं अब सुबह 5 बजे से केदारनाथ मंदिर में दर्शन शुरू होंगे. इधर सांयकालीन आरती व श्रृंगार दर्शन के बाद रात्रि को नौ बजे मंदिर को बंद कर दिया जाएगा.

6 मई को खुले थे कपाट 
बता दें कि 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गये थे. जिसके बाद हजारों की संख्या में बाबा के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे. कई बार एक दिन में 20 से 22 हजार के करीब तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे. मई और जून माह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने से स्थानीय बेरोजगारों के चेहरों में खुशी देखने को मिली. दरअसल, बीते दो साल में कोरोना महामारी के कारण स्थानीय लोगों का व्यवसाय ठप हो चुका था, लेकिन इस बार की यात्रा पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है. धाम में 60 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा 8,56,721 पहुंच गया है. 

क्यों लिया गया फैसला 
मानसून सीजन शुरू होते ही बाबा केदारनाथ की यात्रा भी धीमी हो जाती है. इसके बावजूद अभी भी हर दिन पांच से छः हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में बद्री-केदार मंदिर समिति ने बाबा केदार के दर्शन को लेकर बदलाव किया है. मानसून सक्रिय होने के साथ ही कम होती यात्रियों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ में सुबह कपाट खोलने, धर्म दर्शन, दोपहर को भोग व विश्राम और सांयकालीन आरती के बाद कपाट बंद करने के समय में भी बदलाव किया है. 

ये भी पढ़ें- Viral Jokes: वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई? महिला ने बताई ऐसी वजह सुन जज भी हो गए बेहोश!

क्या है नया समय?
पहले जहां श्रद्धालु सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक बाबा के दर्शन कर रहे थे. वहीं, अब नई व्यवस्था के तहत सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक ही भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था के तहत केदारनाथ में सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. आम श्रद्धालुओं को सुबह 5 बजे से बाबा केदार के धर्म दर्शन कराए जाएंगे. दोपहर 3 बजे बाबा केदार को भोग लगाने के बाद मंदिर की साफ-सफाई व विश्राम के बाद शाम 5 बजे से पुनः मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. वहीं, 6.30 से 7 बजे तक सांयकालीन आरती होती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं. इसके बाद रात्रि 9 बजे मंदिर के कपाट बंद करने का फैसला लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- इस एक एक्सरसाइज को करने से मिलेंगे कई फायदे, ये है Weight Loss करने का मजेदार तरीका

मंदिर समिति के अधिकारियों के अनुसार बीते दस दिनों से केदारनाथ मंदिर परिसर में सुबह से लगी यात्रियों की भीड़ दोपहर तीन बजे तक खत्म हो रही है. बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या को ध्यान में रखते हुए कपाट खोलने व दर्शनों के समय में परिवर्तन किया गया है. 

Trending news