Love Jihad Purola: क्या मुसलमानों को छोड़नी होगी पूरी यमुना घाटी?, उत्तरकाशी में इस दिन होगी देवभूमि रक्षा अभियान की महापंचायत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1726039

Love Jihad Purola: क्या मुसलमानों को छोड़नी होगी पूरी यमुना घाटी?, उत्तरकाशी में इस दिन होगी देवभूमि रक्षा अभियान की महापंचायत

Love Jihad Purola: उत्तरकाशी के पुरोला बाजार में नाबालिक लड़की के मामले से जुड़े विरोध प्रदर्शनों ने तेज गति पकड़ ली है. अब स्थानीय निवासी मुस्लिम दुकानदारों को हटाने के लिए जोरदार अभियान चला रहे हैं और 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत होने जा रही है. 

 

Uttarkashi news ( File Photo)

Uttarkashi news: उत्तराखंड में उत्तरकाशी के पुरोला बाजार की घटना ने नया तूल पकड़ लिया है. अब यह विरोध प्रदर्शन पुरोला बाजार से पूरे उत्तरकाशी में फैल रहा है. उत्तरकाशी के पुरोला  में 15 जून को महापंचायत होने जा रही है, इसके लिए पूरी यमुना घाटी एकजुट हो गयी है. महापंचायत से पहले ही बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. दुकानदारों के सत्यापन की मांग जोर पकड़ रही है. स्थानीय लोगों में बाहरी दुकानदारों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों के प्रति काफी आक्रोश भर गया है. 

क्या हुई थी घटना 
गौरतलब है कि उत्तरकाशी के पुरोला बाजार में एक स्थानीय नाबालिक लड़की को दो युवकों के साथ देखा गया. ये दोनों युवक बाहरी दुकानदार हैं जिन में से एक मुस्लिम समुदाय का युवक है. आरोप है कि युवक नाबालिक को शादी का झांसा देकर कहीं दूर ले जाने की योजना बना रहे थे किन्तु इन्हे किसी स्थानीय निवासी ने देख लिया और लड़की को बचा लिया गया. इस मामले के कारण बाहरी दुकानदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और उन्हें पुरोला बाजार के साथ साथ पूरे उत्तरकाशी को छोड़ देने  मांग जोर पकड़ रही है. 

ये खबर भी पढ़ें- "तुम सीधे जन्नत जाओगे" 'द केरल स्टोरी' के बाद '72 हूरें' फिल्म के ट्रेलर ने मचाया बवाल, भड़के कट्टरपंथी

 

स्थानीय निवासियों की मांगे 
लव जिहाद के खिलाफ पूरी यमुना घाटी सडकों पर है. लोग सभी बाहरी दुकानदारों के सत्यापन की मांग कर रहे हैं और साथ ही अवैध रूप से ज किए गए कब्जों और जगह जगह किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. अब पुरोला में 15 जून को महापंचायत होने जा रही है, बाजार में पहले से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं और उन्हें 15 जून से पहले ही दुकानें खाली करने को कहा गया है. 

महापंचायत क्या निर्णय लेगी यह तो 15 जून को ही पता चलेगा लेकिन उत्तरकाशी जिले में विरोध तेज हो गया है. पुरोला में व्यापारियों ने नगर में रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए समुदाय विशेष के दुकानदारों के बैनर साइन बोर्ड तोड़ दिए. सड़कों पर उमड़ती हुई भीड़ को देखकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और स्थिति न बिगड़े इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी ने पूजा पाठ से की अपने दिन की शुरुआत,गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

Trending news