10 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1846 - ब्रिटेन के खगोलविद् विलियम लासेल ने नेपच्यून ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह ट्राइटन की खोज की. 1911- पंडित मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में वाराणसी में पहले अखिल भारतीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. 1954- भारतीय सिने जगत की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जन्महुआ. 1970 - फीजी ने ग्रेट ब्रिटेन से आजादी हासिल की. 1978 - रोहिणी खडिलकर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनीं. 1991 - भारत ने विश्व कैरम चैंपियनशिप में टीम खिताब जीता था. 1992 - कलकत्ता को हावड़ा से जोड़ने के लिए हुगली नदी पर बने विद्यासागर सेतु को खोला गया. 2011- प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह का निधन हुआ था.