15 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1542 : मुगल वंश के सम्राट अकबर का जन्म हुआ था. 1686 : औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए. 1918 : शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा था. 1931 : पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. 1932 : टाटा समूह ने पहली एयरलाइन की शुरुआत की. 1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की. 1957 : भारतीय फिल्म निर्देशक मीरा नायर का जन्म हुआ. 1988 : उज्जवला पाटिल दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई महिला बनीं. 1993 : दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और एफ डब्ल्यू क्लार्क को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया. 2003 : अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजने वाला चीन तीसरा देश बना.