Lucknow Labourer Rescue Video: लखनऊ में सीवर टैंक काल का दूसरा प्रयाय बन चुके हैं. यहां आए दिन सीवर टैंक में गिरने से हादसे हो रहे हैं. ताजा घटना दो मजदूरों के सीवर टैंक में गिरने की है जिन्हें डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि बगैर सेफ्टी को सीवरों का काम कराया जा रहा है. जल निगम ने KKSN कंपनी को सफाई का काम दे रखा है.