21 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1296: अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली थी. 1577: गुरू रामदास ने अमृतसर नगर की स्थापना की थी. 1830: हिमालयी इलाकों की खोज करने वाले पहले भारतीय नैन सिंह रावत का जन्म हुआ था. 1854: फ्लोरेंस नाइटींगेल को 38 नर्स कर्मचारी के साथ क्रिमिया युद्ध में भेजा गया. 1931: प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म हुआ था. 1934: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना सिंगापुर में की थी. 1949: इज़राइल के नौवें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म हुआ. 1951: भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई.