28 October History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 28 अक्टूबर को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1867: स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ था. 1886 : फ्रांस ने दोस्ती के प्रतीक के रूप में अमेरिका को स्टैचु ऑफ लिबर्टी भेंट की थी. 1900: प्रसिद्ध जर्मन संस्कृतवेत्ता, प्राच्य विद्या विशारद, लेखक तथा भाषाशास्त्री मैक्स मूलर का निधन हुआ. 1914 : पोलियो की पहली दवा ईजाद करने वाले अमेरिकी चिकित्सा विज्ञानी जोनास एडवर्ड साल्क का जन्म हुआ था. 1955 : पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी का जन्म हुआ था. 1955 : अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध कंप्यूटर प्रोग्रामर और उद्यमी बिल गेट्स का जन्म हुआ था. 2011: व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन हुआ. 2013: लोकप्रिय उपन्यासकार राजेंद्र यादव का निधन हुआ था.