5 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1612 : ब्रिटिश सरकार के तहत चार जंगी जहाजों के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले जहाजी बेड़े की स्थापना हुई. 1763 : मीर कासिम को ब्रिटिश फौजों के खिलाफ युद्ध में हार स्वीकार करनी पड़ी. 1888 : सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म, 1962 में इस दिन को भारत में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान हुआ. 1914 : ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और रूस के बीच लंदन समझौता हुआ. 1986: आतंकवादियों द्वारा अपह्रत भारतीय विमान के मुसाफिरों को बचाने के लिए विमान परिचारिका नीरजा भनोट ने अपनी जान दे दी थी.1991 : नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये. 2011 : भारतीय बैंक संघ और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा तैयार एटीएम के जरिए चेक निर्गम (क्लियर) करने की तकनीकी प्रणाली को अंतिम रूप दिया गया. 2014 : विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इबोला वायरस से संक्रमित 3500 लोगों में से 1900 लोगों की मौत हो गई थी. 2002 : अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई घातक हमले में बाल बाल बचे.