8 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1769- कैप्टन कुक ने न्यूजीलैंड में कदम रखा था. 1856- अंग्रेजों और चीन के बीच द्वितीय अफीम युद्ध शुरू हुआ. 1871- अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग से 300 लोगों की मौत हो गई थी. 1932- भारतीय वायुसेना का गठन हुआ. 1936- प्रसिद्ध हिंदी कहानिकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का निधन हुआ. 1965- लंदन की 481 फुट ऊँची डाकघर मीनार को खोला गया. 1970- सोवियत संघ के लेखक एलैकजेंडर सोल्जनित्सन को नोबेल पुरस्कार मिला. 1979- संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण का निधन हुआ. 2005- पाकिस्तान में 7.5 की तीव्रता के भूकंप से लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो गई.