9 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1826- हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजा लक्ष्मण सिंह का जन्म हुआ. 1877- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, कवि, साहित्यकार तथा उड़ीसा के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता गोपबंधु दास का जन्म हुआ. 1942- स्वतंत्रता सेनानी बीबी अमर कौर ने लाहौर जेल गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्हें गिरफ्तार कर अंबाला जेल भेजा गया. 1945- प्रसिद्ध भारतीय सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का जन्म हुआ. 1949- स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर सी. राजगोपालाचारी ने आधिकारिक रूप से प्रादेशिक सेना का उद्घाटन किया. 1967- अर्जेन्टीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा का निधन हुआ. 2006- बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का निधन हुआ. 2006- गूगल ने यू-ट्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की. 2012- पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के प्रचार में अहम भूमिका अदा करने वाली मलाला को तालिबान ने गोली मारी. 2015 - भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक रवीन्द्र जैन का निधन हुआ था.