Animal Public Review: रणबीर कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म एनिमल रिलीज हो चुकी है. पब्लिक की मानें तो फिल्म में बस रणबीर ही रणबीर छाए हुए. बॉबी देओल, और रश्मिका को ज्यादा जगह नहीं मिली है. और इस फिल्म को लेकर क्या-क्या कहना है पब्लिक का...देखिये एनिमल की जनता द्वारा की गई समीक्षा.