Badaun Double Murder Case: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार हो गया है. बरेली से आरोपी जावेद को यूपी पुलिस ने पकड़ा है. दावा है कि जावेद सरेंडर करने की कोशिश में था. जावेद घटना के बाद मोबाईल बन्द कर दिल्ली भाग गया था. देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौपा.