रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने बड़ी जीत हासिल कर सपा के आसिम राजा को 42 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि अभी चार महीने पहले ही घनश्याम लोधी भाजपा में शामिल हुए थे. हालांकि भाजपा के पास रामपुर उपचुनाव के लिए मुख्तार अब्बास नकवी और अभिनेत्री जया प्रदा जैसे बड़े नाम थे, लेकिन हाईकमान ने घनश्याम लोधी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दी, और अब जीत हासिल कर घनश्याम लोधी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अच्छी तरह समझते हैं कि हवा किस पार्टी की बन रही है. रामपुर लोकसभा उपचुनाव से पहले घनश्याम लोधी शहर विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी रहे हैं. और सपा से दो बार विधान परिषद सदस्य भी रहे हैं. 2016 में आजम खान की वजह से सपा ने घनश्याम लोधी को विधान परिषद का चुनाव लड़ाया था और उन्होंने जीत भी हासिल की. लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते उन्हें सपा से निष्कासित कर दिया गया और वह भाजपा में शामिल हो गए.