Lucknow Ruckus in Bar Video: लखनऊ की समिट बिल्डिंग एक बार फिर विवादों में है. यहां बीती रात बिल्डिंग में स्थित एक बार में पार्टी करने आईं लड़कियों और बार के बाउंसरों में भिड़ंत हो गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तरह से लड़कियां बाउंसरों को गाली दे रही हैं और उन पर हावी हो रही हैं.