Janmashtami 2022: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ऐसे में चारों ओर भगवान कृष्ण की चर्चाएं हो रही हैं. हर घर में लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है और घरों को सजाया जाता है. लड्डू गोपाल की इस पूजा के दौरान अलग-अलग मंत्रों का भी प्रयोग किया जाता है जिनसे लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना को पूरा करते हैं. आइये जानते हैं कि आपको कौन-से मंत्रों का प्रयोग पूजा के दौरान करना चाहिए...