Car Converted Into Helicopter: हवाई जहाज की यात्रा करने का बचपन का सपना पूरा करने के लिए एक युवक ने अपनी कार को काटकर हेलीकॉप्टर बना डाला. रामसागर गांव में उड़ान भरने को तैयार यह हेलीकॉप्टर किसी वैज्ञानिक या इंजीनियर ने नहीं बल्कि एक किसान के बेटे ने बनाया है. लड़के के इस अनोखे अविष्कार की हर जगह जमकर चर्चा हो रही है. देखिए ये वीडियो....