Shahjahanpur Holi Video: शाहजहांपुर में 300 साल पुरानी परंपरा का अनुसरण करते हुए इस साल भी होली पर लाट साहब का जुलूस भैंसा गाड़ी में बैठाकर निकाला गया. लोग लाट साहब पर जूते और चप्पल बरसाते रहे और सुरक्षा में मौजूद पुलिस देखती रही. इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कहा जाता है कि अंग्रेजों ने भारत के लोगों पर जुल्म किये थे, इसके विरोध में लाट साहब बनाकर एक युवक को भैंसा गाड़ी पर बैठाते हैं और उसे जूते और झाड़ू से पीटते हुए पूरे शहर में घुमाया जाता है. यहां की जूतामार होली यहां इतनी संवेदनशील होती है कि लोकल पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स पीएसी के समेत बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बालों की तनाटी की जाती है.