Loksabha Election 2024: चुनाव के वक्त नेता मंच से भाषण चाहे जो भी दें, लेकिन हर राजनीतिक दल के नेता वोट बटोरने की कोशिश करते हैं. इसी वजह से वो वहीं बोलते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद हो. आपने ध्यान जरूर दिया होगा कि पिछले कई दिनों से देश की चुनावी राजनीति में मंगलसूत्र ट्रेंड कर रहा है. जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस वाले आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. जाहिर है इस बयान पर कांग्रेस को बुरा लग गया और इसके बाद बयानों की बाढ़ सी आ गई. अब इस रिपोर्ट में देखिए मंगलसूत्र पर राजनीति करने से नेताओं को वोट मिलेंगे?