Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए टेंट है. सिटी बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक टैंट सिटी में चार तरह के कॉटेज हैं जिनका किराया 1500 रु. प्रतिदिन से लेकर 35000 रु. प्रतिदिन तक है. इतना ही नहीं महंगे किराये के मुताबिक इन कॉटेज में 5 स्टार होटल्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं. आइये जानते हैं महाकुंभ टेंट सिटी में कितने प्रकार के कॉटेज हैं, उनका किराया कितना है और इनकी बुकिंग कैसे होगी.