Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति आते ही पूरे देश में पतंगबाजी जमकर शुरू हो जाती है. बाजारों में एक से एक डिजाईन और साइज की पतंगें बिकने लगती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आज जिस पतंग को आप अनोखे रंगों और अलग अलग साइज में देखते हैं, उसका इतिहास कितना पुराना है? कब से इस पतंग उड़ाने की कला की शुरुआत हुई और वो कौन सा इंसान था जिसके दिमाग के तोते ऐसे उड़े की उसकी वजह से आज आसमान में लाखों पतंगे उड़ते हुए दिखाई देते हैं? जानक्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको इसी बारे में भर-भर के जानकारी देने वाले हैं.