WATCH: छत्तीसगढ़ के कोटा में बंदरों की दोस्ती का अनूठा नजारा देखने को मिला. जहां मृत बंदर को दफनाया जा रहा था वहां बड़ी संख्या में बंदर पहुंचे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कोटा के सामाजिक संगठनों को सूचना मिली थी कि डाक बंगला चौक पर एक बंदर की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बाद हिंदू संगठनों ने बंदर के शव को उठाया और अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए.