1st October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1854- भारत में डाक टिकट का प्रचलन आरंभ हुआ. 1895- पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का जन्म हुआ था. 1945- भारत के मौजूदा एवं 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था. 1953- आंध्र प्रदेश अलग राज्य बना जो अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बंट चुका है. 1967- भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई. 1978- भारत में लड़कियों की शादी की उम्र को 14 से बढ़ा कर 18 और लड़कों की 18 से बढ़ा कर 21 वर्ष की गई.