WATCH: प्रेमानंद जी महाराज अपने ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में बाबा का एक वीडियो देखा गया जहां बाबा अपने भक्तों के बीच हैं. सभा में भजन चल रही होती है और इसी दौरान ढोल पर भजन सुनकर बाबा मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इसी दौरान बाबा हल्के-हल्के थिरकते भी हैं. देखिए यह वीडियो.