10 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1872 – क्रिकेटर रणजीत सिंह जिनके नाम पर रणजी ट्राफी खेली जाती है उनका का जन्म हुआ. 1887 – भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म हुआ. 1892 – नोबेल पुरस्कार विजेता और वैज्ञानिक आर्थर एच काम्पटन का जन्म हुआ था. 1912 – भारत के राष्ट्रपति बासप्पा दनप्पा जत्ती का जन्म हुआ. 1915 – ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कार्यकारी दार्शनिक क्रान्तिकारी बाघा जतीन (जतीन्द्रनाथ मुखर्जी) का निधन हुआ. 1923 – आयरलैंड राष्ट्रसंघ में शामिल हुआ था. 1929 – प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी आर्नोल्ड पामर का जन्म हुआ था. 1935 – दून विद्यालय की स्थापना हुई थी.