उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस और बिजली विभाग के बीच तनातनी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने बिजली कर्मी का चालान काट दिया था जिसके बाद नाराज विद्युत कर्मियों ने थाने की बिजली काट दी. विद्युत कर्मियों का कहना था कि थाने पर बकाया बिजली का बिल था इसलिए बिजली काट दी गई. यह मामला शामली के कस्बा थानाभवन क्षेत्र का है और थाने की बिजली काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.