Sharad Purnima 2022 Auspicious Yoga for Good Luck: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह 15 -15 दिन के पक्ष होते हैं. एक शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा और कोजोगार पूर्णिमा कहते हैं. इस बार शरद पूर्णिमा आज यानी 9 अक्टूबर को है. अश्विन मास की पूर्णिमा विशेष महत्त्व रखती है क्योंकि मान्यता है कि इस तिथि को देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और घर-घर भ्रमण करती हैं. इसके अलावा शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा भी अपनी सभी 16 कलाओं में होता है. और उससे निकलने वाली किरणें अमृत समान होती हैं. इस बार शरद पूर्णिमा पर कई विशेष शुभ योग बन रहे हैं जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है.