Subramanian Swamy Birthday: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अदालत तक लाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी भारतीय राजनीति का एक चर्चित चेहरा हैं. वे अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए आपको बताते हैं उनसे संबंधित कुछ रोचक तथ्य. पिता की तरह ही गणितज्ञ बनना चाहते थे सुब्रमण्यम स्वामी. वह कुछ समय केंद्रीय सांख्यिकी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर भी रहे हैं. सुब्रह्मण्यम स्वामी का विद्रोही गुण पहली बार कोलकाता में ही जाहिर हुआ था. उस वक्त केंद्रीय सांख्यिकी इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे थे और डायरेक्टर थे पीसी महालानोविस. सुब्रमण्यम स्वामी के पिता के प्रतिनिधि होने के चलते पीसी महालनोविस ने शुभम स्वामी को कम ग्रेड दिया सन 1963 में शोधपत्र में लिखा था कि डायरेक्टर पीसी महालानोविस की सांख्यिकी गणना का तरीका मौलिक नहीं है, बल्कि यह पुराने तरीके पर ही आधारित है.