हेमकान्त नौटियाल/देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने से फसलों को तो नुकसान हुआ ही है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से भी भारी हानि भी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी जिले के डुंडा देवीधार खट्टू खाल में शनिवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग को दी.