अयोध्या को मिलेगी फोरलेन रोड, 5 जिलों को रामनगरी तक सीधी कनेक्टिविटी

Shailjakant Mishra
Feb 18, 2025

खुशखबरी

अयोध्या वालों के लिए खुशखबरी है. योगी कैबिनेट से जिले की एक सड़क को फोर लेने बनाने को मंजूरी मिली है.

Revised Cost को मंजूरी

मया टांडा मार्ग (स्टेट हाईवे 30-ए) में 1 से 14 KM लंबे 4 लेन चौड़ीकरण के लिए आने वाली पुनरीक्षण लागत (Revised Cost) को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है.

कितनी लंबाई

अंबेडकरनगर जिले में इसकी लंबाई 19.5 किमी. है जबकि 14 किमी. सड़क अयोध्या जिले में है.

इन जिलों को भी फायदा

बस्ती, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर के श्रद्धालु भी रामलला के दर्शन या अन्य काम के लिए इसी रूट से अयोध्या जाते हैं.

रूट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से इस मार्ग से श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ गया. इसे देखते हुए इसे चौड़ा करने का फैसला किया गया है.

आसान होगा अयोध्या जाना

यानी इस रूट अयोध्या और अंबेडकरनगर नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों के लोगों को अयोध्या जाने में आसानी होगी.

अंबेडकरनगर में भी फोरलेन होगी रोड

अंबेडकरनगर में भी इस सड़क के फोरलेन को लेकर चौड़ीकरण और मरम्मत को लेकर मंजूरी मिली थी. इसे 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा.

किसे मिलेगा फायदा

सड़क बनने से अंबेडकरनग के साथ आजमगढ़ व बस्ती समेत लगभग तीन लाख से अधिक की आबादी को सीधे आवागमन का फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story