जब भी सनसेट का जिक्र होता है तो पहाड़ों की याद आती है. ऐसा नहीं कि सिर्फ पहाड़ी वादियों में ही सन सेट का मजा है
बहुत कम लोग जानते हैं कि यूपी में सनसेट के नजारे देखे जा सकते हैं. अगर आपने यूपी के इस जगह पर जाकर सन सेट देखा तो बाकी जगहों को भूल जाएंगे.
क्या आपने यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बारे में सुना है या वहां गए हैं तो ये नजारा तो आपने जरूर देखा होगा.
हम बात कर रहे हैं पीलीभीत की. वैसे तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व वन्य जीवों के लिए मशहूर है. लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तमाम टूरिस्ट स्पॉट ऐसे हैं जो पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 25 वर्ग किमी. क्षेत्र में शारदा सागर डैम स्थित है.
इस स्पॉट पर मन मोहने वाले सनसेट का नजारा. देखने को मिलता है. ऐसे में बाहरी पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय पर्यटक भी इस स्पॉट का रुख करते हैं.
इस डैम के एक किनारे पर खूबसूरत चूका बीच बना है. जो पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव उत्तर प्रदेश में ही देता है.
डैम के दूसरे छोर पर पीलीभीत जिले को उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क बनी है. शाम को डैम पर सूर्यास्त देखने के शौकीनों का मेला सा लगा रहता है
यह डैम पीलीभीत से कुल 53 किमी की दूरी पर है.आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से जंगल के रास्ते आप शारदा सागर डैम पहुंच सकते हैं.
अगर आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व जा रहे हैं, तो आप चूका बीच की खूबसूरती देखना न भूलें. यह यूपी का एकमात्र बीच है, जहां से दिखने वाले नजारे बहुत कमाल के होते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.