नदी किनारे ये खूबसूरत हिल स्टेशन, औली-अल्मोड़ा और मसूरी जाएंगे भूल

Pooja Singh
Jan 16, 2025

उत्तराखंड

उत्तराखंड में ऐसे कई हिल स्टेशन है, जहां घूमने के लिए दुनियाभर से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

हिल स्टेशन

इन हिल स्टेशन में नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश या अल्मोड़ा काफी फेमस हैं, इन्हें हर कोई जानता है.

वैली

देवभूमि के हिल स्टेशन के साथ ही वैली भी काफी फेमस हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही वैली के बारे में बताने जा रहे हैं.

पिंडर वैली

वो वैली है पिंडर वैली, जो बेहद खूबसूरत है. जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. बर्फबारी में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है.

कहां है ये वैली?

यह खूबसूरत वैली चमोली जिले में है. यह मनमोहक वैली पिंडर नदी के किनारे है, इसलिए इसका नाम पिंडर नदी के नाम ही पड़ा है.

वैली की खासियत

पिंडर वैली उत्तराखंड की हसीन वादियों के किसी खजाने से कम नहीं है. बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

जन्नत

पिंडर घाटी को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है. इस वैली को सुकून प्रेमी वालों के लिए भी स्वर्ग कहा जाता है.

क्यों है ये खास?

पिंडर वैली उन लोगों के लिए बहुत खास है, जो एडवेंचर प्रेमी है. एडवेंचर प्रेमी यहां हर दिन बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं.

स्नो एक्टिविटी

पिंडर वैली, मॉनसून छोड़कर गर्मी और बर्फबारी में स्वर्ग बन जाती है. यहां कई पर्यटक बर्फबारी में स्नो एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story